सोमवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. पुलिस ने ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया तो ये धमकी अफवाह साबित हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये धमकी दी गई थी कि ट्रेन में टाइमर के जरिये धमाका किया जाएगा.
पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. धमकी मिलते ही जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं है और ट्रेन का तलाशी अभियान चलाया गया.
क्या लिखा था धमकी में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई धमकी में लिखा था कि क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे, आज सुबह खून के आंसू रोओगे... तुम लोग, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा. पुलिस की जांच में पाया गया है कि फजलुद्दीन नाम से बनाए गए अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई थी.
अफवाह साबित हुई धमकी
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई हावड़ा मेल को सोमवार सुबह करीब चार बजे जलगांव में रोका गया और तलाशी ली गई. करीब दो घंटे तक सघन जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई है.
बता दें कि मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद फ्लाइट की जांच की गई.