आज से एक साल पहले हम एक मकसद लेकर चले थे, वो था आपको समृद्धि के रास्ते पर लेकर चलने का. इसी मकसद को पूरा करने के लिए हमने शुरुआत की BQ Prime हिंदी के डिजिटल प्लेटफॉर्म की. निवेश, बाजार और आपकी जिंदगी पर असर डालने वाली हर खबर को आपतक आपकी भाषा में पहुंचाने की जिम्मेदारी का अहसास लिए हमारी इस कोशिश को एक साल हो चुके हैं.
बेशक तेज रफ्तार डिजिटल और ग्लोबलाइज हो चुकी दुनिया में कंटेंट की कोई कमी नहीं, लेकिन इन खबरों के ढेर में आपके काम क्या है, कौन सी है वो खबर जो आपकी जिंदगी को बेहतर बना सकती है, खासतौर पर बात जब निवेश, पैसे और भविष्य को संवारने की हो तो ये किसी तिलिस्म को तोड़ने से कम नहीं लगता.
बस - इसी सोच ने जन्म दिया BQ Prime हिंदी को. जहां हमने सिर्फ ऐसी खबरों और कंटेंट पर फोकस किया जो आपकी लाइफ को थोड़ा बेहतर बना सके, वो खबरें जिन्हें आप कई बार भाषाई असहजता या फिर विषय की अनिभिज्ञता की वजह से नकार देते हैं, कई बार वो वाकई आपके काम की होती हैं. ऐसी खबरों को स्पीड के साथ आसान से आसान भाषा में आपको समझाने को ही हमने मंजिल और रास्ता दोनों ही बना लिया.
शुरुआत से लेकर अबतक हमारी पहली प्राथमिकता रही है, शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस को कैसे आपकी समृद्धि की सीढ़ी बनाई जाए. क्योंकि बाजार एक ऐसी जगह है जहां लोग बनते भी हैं और बिगड़ते भी हैं. BQ Prime हिंदी शुरुआत से ही इस बात पर जोर देता रहा है कि शेयर बाजार में निवेश एक बहुत गंभीर विषय है और इसे गंभीरता से ही लेना चाहिए. ये बात आपको सहजता से समझ आए, इसलिए हमने देश और दुनिया के सबसे भरोसेमंद बाजार के चेहरों को आपसे रूबरू करवाया.
जब बात पर्सनल फाइनेंस और निवेश की आती है तो म्यूचुअल फंड्स लंबी अवधि में समृद्धि की तरफ ले जाने वाला एक साफ-सुधरा और आसान रास्ता है. मंत्र सिर्फ एक है, संयमित तरीके से लगातार निवेश करते रहना होगा. BQ Prime हिंदी ने इस एक साल के दौरान म्यूचुअल फंड्स से जुड़े कई मिथक तोड़े हैं, निवेश की इस विधा को आपके सामने कभी आर्टिकल्स के जरिए तो कई बार वीडियोज के जरिए सरलता से पेश करने की कोशिश की है.
हर बड़े इवेंट पर खबरों की होड़ के बीच BQ Prime हिंदी का सिर्फ एक मकसद रहा है, खबर को सहजता से समझाना ताकि आप भविष्य में अपने फैसले बेहतर तरीके ले पाएं, चाहे वो फैसले आपके निवेश, कमाई या खर्च से जुड़े हों या आपकी हेल्थ और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने से.
आम बजट हो या फिर रिजर्व बैंक पॉलिसी, G20 सम्मेलन, दिवाली या फेड पॉलिसी, देश-दुनिया के चुनाव हों, ICC वर्ल्ड कप या फिर एप्पल का लॉन्च इवेंट ही क्यों न हो, BQ Prime हिंदी ने हमेशा सभी बड़े नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स को प्रमुखता से कवर किया. देश की समृद्धि में आधी आबादी यानी महिलाओं की भागीदारी भी अहम है, और BQ Prime हिंदी ने अपनी स्पेशल प्रोग्रामिंग के जरिए नारी शक्ति को सलाम किया है.
बजट और बड़े पॉलिसी इवेंट्स पर BQ Prime हिंदी के आर्टिकल्स, वीडियोज और एक्सप्लेनर्स को आपका बहुत प्यार मिलता रहा है. ऐसे में आमतौर पर एक खतरा सिर्फ सतही रिपोर्टिंग का रहता है, जबकि जरूरत होती है कि इसमें किए गए फैसलों का सही तरीके से एनालिसिस किया जाए, उसके अच्छे और बुरे असर को बताया जाए, हम ये पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकते हैं कि हमने इसका पूरा प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे.
इंटरनेट ने दुनिया की सीमाओं को खत्म कर दिया है, हर राजनीतिक, सामाजिक उथल-पुथल का असर आर्थिक होता है. BQ Prime हिंदी ने भी सीमाएं लांघकर आती इन खबरों को प्रमुखता से जगह दी. चाहे वो इजरायल-हमास की जंग हो, रूस-यूक्रेन की तकरार, अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल, ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन, क्रिप्टोकरेंसी फाउंडर्स के काले कारनामें, या फिर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर दुनिया भर में बढ़ती चिंताएं.
हमारी इस कोशिश को अभी सिर्फ एक साल हुआ है, अभी हमें लंबा सफर तय करना है. आपके साथ समृद्धि का जो सफर शुरू किया था, वो सधे हुए मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है. आपकी तरक्की ही हमारा मकसद है और इस जिम्मेदारी को हम बखूबी समझते हैं. उम्मीद करते हैं कि आने वाला हर साल आपकी जिंदगी को बेहतर और खुशहाल बनाएगा.