Budget 24: PM मोदी ने लोकसभा में देश को दी गारंटी, तीसरे कार्यकाल में भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

PM मोदी ने कहा कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाला, गरीब को अगर साधन मिले तो वो गरीबी को परास्त कर सकता है. PM ने कहा कि अगले चुनाव में BJP को 370 सीट और NDA को 400+ सीट मिलेगी.

Source: BJP/X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. PM मोदी ने कहा कि 'शासन के 10 साल के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तेज गति से तरक्की कर रहा है उसे देखते हुए मैं ये कह रहा हूं, हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, ये मोदी की गारंटी है.'

हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाए. अगर कांग्रेस की रफ्तार से ये घर बने होते, तो इतना काम करने में 100 साल लगते.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

10 साल में 17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'हमने 10 साल में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया. कांग्रेस की सरकार में 80 साल लगते. हमने 10 साल में 17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए, कांग्रेस की सरकार में और 60 साल लग जाते, 3 पीढ़ियां धुएं में गुजर जाती. हम पहले कार्यकाल में UPA की कारगुजारियों से बने गड्ढे भरते रहे.'

उन्होंने आगे कहा, 'दूसरे कार्यकाल में हमने नए भारत की नींव रखी. तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे. दूसरे कार्यकाल में हमने 370 को खत्म होते हुए देखा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना. अंतरिक्ष से ओलंपिक तक, नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज देखी.'

अगले चुनाव में BJP को 370 सीट और NDA को 400+ सीट मिलेगी. तीसरा कार्यकाल 1,000 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि '10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. गरीब को अगर साधन मिले, तो हमारा गरीब गरीबी को परास्त कर सकता है. 50 करोड़ गरीबों के पास आज बैंक खाता है. 4 करोड़ गरीबों के पास पक्का घर है. 11 करोड़ से अधिक गरीबों को शुद्ध जल मिला.'

55 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला: मोदी

मोदी ने कहा कि '55 करोड़ से अधिक गरीबों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है. 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज की सुविधा मिली है. सरहद के गांवों को जिन्हें आखिरी गांव कहा जाता था, उन्हें पहला गांव बनाकर विकास की दिशा बदल दी. मैं बार-बार मिलेट्स की वकालत करता हूं, G20 में बोलता हूं, उसकी वजह मेरे देश के 3 करोड़ किसान हैं. मैं वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया की बात करता हूं, तो मैं करोड़ों गृह उद्योग, लघु उद्योग और कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों की बात करता हूं.'

कांग्रेस के समय किसानों के लिए कुल सालाना बजट 25 हजार करोड़ रुपये था. हमने इसे 1.25 लाख करोड़ रुपये किया. कांग्रेस ने 10 साल में 7 लाख करोड़ रुपये का धान खरीदा. हमने 10 साल में 18 लाख करोड़ रुपये का धान खरीदा. कांग्रेस ने दलहन तिलहन की खरीदी शायद ही की. हमने 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदी की.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

PM किसान सम्मान निधि के तहत 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे: मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 'PM किसान सम्मान निधि के तहत 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे. PM फसल बीमा योजना के तहत 1.5 लाख करोड़ रुपये भेजे. देश में पहली बार पशुपालन के लिए अलग मंत्रालय बना. किसानों को पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड मिला. हमने फूड एंड माउथ डिसीज से बचाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए.'

हमने युवाओं के लिए नए अवसर तैयार किए. आज हर तरफ यूनिकॉर्न्स की चर्चा है, स्टार्टअप कल्चर है, ये नए भारत की परिभाषा है. ये सेक्टर युवाओं के लिए नए अवसर बना रहे हैं. आज मेड इन इंडिया फोन दुनिया में पहुंच रहे हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

भारत में रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट: PM मोदी

मोदी ने भाषण में कहा कि 'आज सस्ता मोबाइल और सस्ता डेटा उपलब्ध है. आज मेड इन इंडिया अभियान, रिकॉर्ड मैन्युफैक्चरिंग, रिकॉर्ड एक्सपोर्ट देश देख रहा है. इससे सबसे ज्यादा रोजगार मिला है.'

PM मोदी ने कहा कि 'टूरिज्म सेक्टर में स्वरोजगार की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं. 10 साल में एयरपोर्ट दोगुने बने हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर बना. भारत की एयरलाइंस कंपनियों ने 1,000 नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए. इससे हर सेगमेंट में रोजगार के नए क्षेत्र खुले हैं.'

10 साल में EPFO से 18 करोड़ नए नाम रजिस्टर हुए. मुद्रा लोन पाने वालों में 8 करोड़ लोगों ने पहली बार अपना कारोबार शुरू किया. लखपति दीदी के टारगेट को हमने 3 करोड़ किया. इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में 12 लाख करोड़ रुपये का बजट था. बीते 10 साल में ये बढ़कर 44 लाख करोड़ रुपये किया.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सरकार ने महंगाई को लगातार काबू में रखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'एनर्जी के क्षेत्र में हम हमेशा निर्भर रहे. अब हम ग्रीन एनर्जी पर अभूतपूर्व निवेश कर रहे हैं. हम सेमीकंडक्टर पर निवेश कर रहे हैं. कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी. हमारी सरकार ने महंगाई को लगातार नियंत्रण में रखा.'

उन्होंने आगे कहा कि 'डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर, जन धन अकाउंट, आधार और मोबाइल की ताकत पहचानी. हमने 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जनता के खाते में डायरेक्ट पहुंचाई. हमने 10 करोड़ फर्जी नाम बंद किए, जिससे 3 लाख करोड़ रुपये बचे. कांग्रेस के कार्यकाल में ED ने 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. वहीं, हमारे कार्यकाल में ED ने 1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.'

Also Read: Budget 2024: बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी: PM मोदी