कर्ज की बदली शर्तों को फाइनल नहीं कर पाई Byju's, आखिरी तारीख भी निकली

इस बीच बायजूज के खिलाफ एक क्रेडिटर द्वारा दायर किए गए मुकदमे पर जल्द ही अमेरिका के एक कोर्ट में ट्रायल शुरू होने वाली है.

Source: Byju's website

तमाम दिक्कतों में फंसी एडटेक कंपनी बायजूज (Edtech Company Byju's) कर्ज की शर्तों में बदलाव की एक और तारीख चूक गई है. ये तारीख 1.2 बिलियन डॉलर के कर्ज से जुड़ी हुई है.

मामले के जानकारों के मुताबिक, लैंडर्स ने कर्ज की शर्तों में जो बदलाव चाहे थे, उनपर कंपनी 3 अगस्त तक फैसला नहीं कर पाई. पार्ट रिपेमेंट और ज्यादा ब्याज वाले इन बदलावों पर फैसला लेने के लिए बायूजज और क्रेडिटर्स ने 3 अगस्त को टार्गेट डेट तय की थी.

इस बीच बायजूज के खिलाफ एक क्रेडिटर द्वारा दायर किए गए मुकदमे पर जल्द ही अमेरिका के एक कोर्ट में ट्रायल शुरू होने वाली है.

लैंडर्स ने पिछले महीने बताया था कि क्रेडिटर्स पैनल ने 3 अगस्त के पहले ये समझौता करने पर सहमति जताई थी, जिससे क्रेडिटर्स और फाइनेंशर्स के बीच विवाद खत्म हो जाता और आगे बायजूज की कानूनी बाध्यताएं भी थम जातीं.

कोई डेडलाइन नहीं चूके: बायजूज

वहीं बायजूज के एक प्रवक्ता ने ईमेल में स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'कोई डेडलाइन नहीं चूके हैं, 3 अगस्त केवल एक ऐसी तारीख थी, जिस तक पूरा काम निपटाने की उम्मीद थी. हमारी बातचीत अच्छी तरह आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि बहुत जल्द ये खत्म हो जाएगी.'

वहीं क्रेडिटर्स के रिप्रेजेंटेटिव ने कमेंट करने से इनकार कर दिया.

कंपनी को हाल में करना पड़ा है तमाम दिक्कतों का सामना

बता दें कभी दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन का तमगा पाने वाली एडटेक कंपनी बायजूज को हाल में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

कंपनी के ऑडिटर्स ने रिजल्ट संबंधी दस्तावेजों में देरी की बात कहते हुए इस्तीफा दे दिया था, वहीं ED ने भी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इतना ही नहीं कंपनी में चल रही अंदरूनी दिक्कतों के चलते तीन बोर्ड मेंबर्स ने भी इस्तीफा दे दिया था.