सरकार ने HAL से 240 Su-30 MKI एयरो-इंजन खरीदने को दी मंजूरी, 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

इन इंजन को HAL के कोरापुट डिवीजन में तैयार किया जाएगा. इनकी डिलीवरी एक साल बाद शुरू होने की उम्मीद है.

Source: Indian Air Force/ X

सुरक्षा पर कैबिनेट कमिटी (CCS) ने सोमवार को हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) से भारतीय वायु सेना के Su-30 MKI एयक्राफ्ट के लिए 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन इंजनों को 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में खरीदा जाएगा.

एक साल बाद शुरू होगी डिलीवरी

इन इंजन को HAL के कोरापुट डिवीजन में तैयार किया जाएगा. इनकी डिलीवरी एक साल बाद शुरू होने की उम्मीद है. इनकी सप्लाई 8 साल की अवधि के दौरान की जाएगी. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इंजन में 54% से ज्यादा स्वदेशी कंटेंट होंगे.

Su-30 MKI भारतीय वायु सेना के हथियारों में अहम एसेट है. इसे अपनी ताकत और रणनीतिक महत्व के लिए जाना जाता है.

भारत के डिफेंस को बनाएगा मजबूत

बयान में कहा गया है कि नए इंजंस की मदद से भारत की रक्षा क्षमताएं बढ़ेंगी. Su-30 MKI एक ट्विनजेट मल्टीरोल एयर सुपीरियरिटी फाइटर एयरक्राफ्ट है जिसे रूस के सुखोई ने डेवलप किया है और इसे भारतीय वायुसेना के लिए HALकी ओर से जारी लाइसेंस के तहत विकसित किया गया है.

Also Read: HAL की ऑर्डर बुक मजबूत, UBS ने दी शेयर 'BUY' की सलाह