Cash for Query: महुआ मोइत्रा के कोलकाता घर समेत कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी

अधिकारियों के मुताबिक, ये छानबीन कथित रूप से कैश-फॉर-क्वेरी यानी पैसे के बदले सवाल वाले मामले से जुड़ी है.

Source : SANSAD TV

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के घर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को छापेमारी की है. ये छानबीन उनकी कई जगहों में की गई, जिसमें कोलकाता में उनका घर भी शामिल है.

अधिकारियों के मुताबिक, ये छानबीन कथित रूप से कैश-फॉर-क्वेरी यानी पैसे के बदले सवाल वाले मामले से जुड़ी है.

लोकपाल के निर्देश पर CBI की जांच

शनिवार को CBI की टीम मोइत्रा के कोलकाता और रहने की दूसरी जगहों पर पहुंची, उन्होंने छानबीन की जानकारी दी और ऑपरेशन शुरू किया.

लोकपाल के निर्देश पर CBI ने पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR रजिस्टर की, जिसमें 6 महीने के अंदर एजेंसी रिपोर्ट फाइल करने का निर्देश दिया गया है.

दिसंबर में उन्हें संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था.

मोइत्रा ने उनकी संसद सदस्यता रद्द किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) में वो तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कृष्णानगर (Krishnanagar) सीट से लड़ेंगी.

निशिकांत दुबे ने की शिकायत

BJP के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के पास शिकायत की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने CBI को शुरुआती जांच करने का निर्देश दिया था.

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने मोइत्रा पर पैसे के बदले सवाल लेने का आरोप लगाया था. निशिकांत के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल पूछने के लिए दुबई स्थित बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लिए थे.

Also Read: Cash-For-Query: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, नहीं मिला लोकसभा में बोलने का मौका, जानें आज क्या-क्या हुआ