Result 2025: CBSE ने किया बड़ा बदलाव, छात्रों के लिए जारी किया 6 अंकों का डिजिलॉकर कोड

इस प्रक्रिया का उद्देश्य छात्रों के लिए डिजिलॉकर वेबसाइट से सीधे अपनी मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों तक पहुंच को आसान बनाना है.

(Photo source: DigiLocker)

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डिजिलॉकर पर कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम चेक करने के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड भी जारी कर दिया है.

इस प्रक्रिया का उद्देश्य छात्रों के लिए डिजिलॉकर वेबसाइट से सीधे अपनी मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों तक पहुंच को आसान बनाना है. CBSE की ये घोषणा 2025 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के संभावित कदम से कुछ दिन पहले की गई थी.

CBSE बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा परिणाम 2025 जल्द ही आने की उम्मीद है. मार्कशीट के लिए डिजिलॉकर की नई एक्सेस प्रक्रिया की शुरूआत से पता चलता है कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं.

नए सिस्टम के तहत, छात्र छह अंकों के कोड के माध्यम से अपने डिजिलॉकर खातों तक पहुंच सकेंगे. छात्रों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता को और मजबूत करने के लिए, CBSE ने छात्रों के डिजिलॉकर खातों के लिए छह अंकों का एक्सेस कोड पेश किया है. बोर्ड ने 5 मई को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में ये जानकारी दी है.

कक्षा X और XII की मार्कशीट एक्सेस करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पेज पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें

  • फिर अकाउंट वेरिफिकेशन के साथ 'आरंभ करें' पर क्लिक करें

  • अपना विवरण दर्ज करें

  • अपनी कक्षा (X या XII) चुनें अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और 6 अंकों का एक्सेस कोड दर्ज करें फोन नंबर और (कक्षा 12 के मामले में) जैसे अपने डिटेल की पुष्टि करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपसे OTP दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

  • आपका अकाउंट सक्रिय हो जायेगा

  • 'डिजिलॉकर अकाउंट पर जाएं' पर क्लिक करें.

  • परिणाम घोषित होने के बाद, मार्कशीट खोजने के लिए 'जारी किए गए डॉक्यूमेंट' पेज पर जाएं

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट