CBI ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और KEC इंटरनेशनल अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा

CBI ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा.

Source: CBI

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के आरोप में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया और KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. CBI सूत्रों ने NDTV को बताया कि अजमेर में तैनात पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक (GM) उदय कुमार को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.

इसके अलावा, KEC इंटरनेशनल के उप महाप्रबंधक सुमन सिंह को भी कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप में पकड़ा गया और गिरफ्तार किया गया, ऐसा जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है.

Also Read: जय कॉर्प के डायरेक्टर आनंद जैन पर CBI का शिकंजा; 2,434 करोड़ रुपये के फ्रॉड में केस दर्ज

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, उदय कुमार को गुरुवार को KEC इंटरनेशनल की सुमन सिंह के साथ सीकर में गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों कथित तौर पर रिश्वत की रकम के आदान-प्रदान के लिए मिलने के लिए सहमत हुए थे.

FIR में पांच व्यक्तियों और कंपनी केईसी इंटरनेशनल को आरोपी बनाया गया है. अधिकारियों ने PTI को बताया कि KEC इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और उत्तर भारत के प्रमुख जबराज सिंह CBI की FIR में लिस्टेड आरोपियों में शामिल हैं.