Chandrayaan 3 Launch: चांद पर फतह के लिए आज लॉन्‍च होगा चंद्रयान-3, जानिए इस मून मिशन की बड़ी बातें

ये मून मिशन सफल रहा तो अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.

Source: @isro/Twitter

India Moon Mission- Chandrayaan 3: चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के 3 साल 11 महीने और 23 दिन बाद आज वो दिन आ गया, जब भारत एक इतिहास रचने की तैयारी में है. देश आज दोपहर 2:35 बजे आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च करेगा. सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए चंद्रयान-3 को स्पेस में भेजा जाएगा.

2019 में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण ISRO का चंद्रयान-2 मिशन सफल नहीं हो सका था. लेकिन इस बार ISRO चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर भारत हौसले, भरोसे और उम्‍मीद से भरा है. आज दुनियाभर के देशों की निगाहें भारत के इस स्‍पेस मिशन पर रहेंगी.

भारत का ये मून मिशन सफल रहा तो अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.

40 दिन बाद चांद पर उतरेगा, क्‍या-क्‍या करेगा?

चंद्रयान-3 मिशन के तहत करीब 40 दिन बाद यानी 23 या 24 अगस्त को लैंडर और रोवर चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेंगे. ये दोनों करीब 14 दिन तक चांद पर एक्सपेरिमेंट करेंगे. चंद्रयान का प्रोपल्शन मॉड्यूल चंद्रमा की ऑर्बिट में रहकर धरती से आने वाले रेडिएशन्स की स्टडी करेगा. इस मिशन के जरिए ISRO ये पता लगाएगा कि लूनर सरफेस कितनी सिस्मिक है; साथ ही सॉइल और डस्ट का अध्‍यययन भी किया जाएगा.

615 करोड़ रुपये का बजट

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रयान-3 का बजट करीब 615 करोड़ रुपये है. करीब 4 साल पहले भेजे गए चंद्रयान-2 की लागत भी 603 करोड़ रुपये थी. हालांकि इसकी लॉन्चिंग पर भी करीब 375 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

कहां और कैसे देख सकेंगे लॉन्चिंग?

सतीश धवन स्पेस सेंटर में लॉन्च व्यू गैलरी से लाइव लॉन्च देखने के लिए स्‍पेस एजेंसी ने रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम रखा था, जो कि अब बंद हो चुका है. जिन लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करा रखा है, वे इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. जिन्‍होंने नहीं करा रखा, उनके लिए भी चिंता की बात नहीं. और भी कई विकल्‍प हैं.

ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर चंद्रयान-3 की लाइव लॉन्चिंग दिखाई जाएगी. वहीं दूरदर्शन (DD 1) पर भी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग लाइव देखी जा सकती है. मीडिया चैनल्‍स और कई यूट्यूब चैनल पर आप इसे देख पाएंगे.

Also Read: फ्रांस से 26 राफेल जेट खरीदेगा भारत, स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लिए भी करार