Coldplay Concert Mumbai: जय श्री राम, जसप्रीत बुमराह, हिंदी-मराठी में बात! कोल्डप्ले ने ऐसे जीता मुंबई का दिल

दो घंटे के दौरान मार्टिन ने अपने कई मशहूर गानों जैसे पैरिडाइज, वीवा ला वीडा, एडवेंचर ऑफ अ लाइफटाइम, येलो, फिक्स यू, अ स्काई फुल ऑफ स्टार्स समेत कई गानों पर परफॉर्म किया.

NDTV Profit Gfx (Source: Niyati Bohra/PTI)

Coldplay Concert in Mumbai: जय श्री राम के (Jai Shri Ram) नारे लगाने से लेकर क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लेने तक, भारत में कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट किसी सांस्कृतिक उत्सव से कम नहीं था. बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने ऐसा समा बांधा कि पूरा DY पाटिल स्टेडियम झूम उठा. वहां मौजूद 45,000 से ज्यादा लोगों ने पूरे जोश के साथ बैंड का साथ दिया.

कभी न भुला देने वाले ऐसे कई पल थे, जो नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में मौजूद फैंस को हमेशा याद रहेंगे. कोल्डप्ले ने इस कॉन्सर्ट के साथ भारत में अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर’ की शुरुआत की.

मुंबई में 2 और कॉन्सर्ट, अहमदाबाद में चौथा

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का 9 साल में भारत में पहला कॉन्सर्ट रहा. इससे पहले 2016 में मुंबई के ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में बैंड ने प्रस्तुति दी थी. रविवार (19 जनवरी) और मंगलवार (21 जनवरी) को मुंबई में कोल्डप्ले के दो और कॉन्सर्ट होने हैं, जबकि चौथा कॉन्सर्ट 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. और इस तरह फेमस ब्रिटिश बैंड के इंडिया टूर का समापन होगा.

Source: Niyati Bohra/NDTV Profit

इन गानों पर किया परफॉर्म

दो घंटे के दौरान मार्टिन ने अपने कई मशहूर गानों जैसे पैरिडाइज, वीवा ला वीडा, एडवेंचर ऑफ अ लाइफटाइम, येलो, फिक्स यू, अ स्काई फुल ऑफ स्टार्स समेत कई गानों पर परफॉर्म किया.

शाम का एक बेहतरीन पल तब आया, जब मार्टिन ने एक फैन को जय श्री राम के प्लेकार्ड के साथ देखा. उन्होंने नारा लगाया, जिससे भीड़ ने भी जोश से उनका साथ दिया.

Source: Niyati Bohra/NDTV Profit

हिंदी और मराठी में की बात!

पूरे कार्यक्रम के दौरान मार्टिन ने दर्शकों के साथ उनकी भाषा में कनेक्ट करने की कोशिशें कीं. उन्होंने हिंदी और मराठी में बात करने की कोशिशें कीं. कॉन्सर्ट की शुरुआत में उन्होंने मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में भीड़ से बातचीत की.

मराठी में बोलकर उन्होंने शुरुआत की, फिर उन्होंने हिंदी में कहा, आप आप सब का बहुत स्वागत है हमारे शो पर. मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है. इसके बाद मार्टिन ने कहा कि मेरी हिंदी और मराठी बुरी है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की.

Source: Niyati Bohra/NDTV Profit

भारतीय फैंस का धन्यवाद

ब्रिटिश संगीतकार ने भारतीय फैंस का पूरी दुनिया में उनकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक में परफॉर्म करने का मौका देने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ये भारत में हमारा चौथा दौरा है. पहली बार हम अपना शो कर रहे हैं. और हमें इससे बेहतर दर्शक नहीं मिल सकते थे.

Also Read: Coldplay Ahmedabad Concert: भारी डिमांड के बीच कोल्डप्ले का प्रशंसकों को तोहफा; 25 जनवरी को अहमदाबाद में होगा टूर का चौथा शो