'कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है' ये कहना है स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का. अमेरिका, चीन, ब्राजील और जापान में तेजी से बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की आज एक समीक्षा बैठक हुई, इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बैठक के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि संबंधित अथॉरिटीज को अलर्ट पर रहने का निर्देश दे दिया गया है.
कोविड-19 पर समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि "पिछले कुछ दिनों में दूसरे देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, आज एक्सपर्ट और अधिकारियों से इसकी समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी को अलर्ट पर रहने और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. हम सभी परिस्थितियों से निपटने को तैयार हैं".
इस बैठक में हेल्थ, आयुष, फार्मास्यूटिकल डिपार्टमेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट, ICMR के डायरेक्टर जनरल राजीव बहल, NITI आयोग के सदस्य वी के पॉल और नेशनल टेक्निकल ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन एन एल अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल थे.
लोग बूस्टर डोज लगवाएं: वी के पॉल
बैठक के बाद NITI आयोग के सदस्य वी के पॉल ने पत्रकारों को बताया कि हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, सरकार बिल्कुल सतर्क है. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या एयरलाइंस को लेकर गाइडलाइंस में कोई बदलाव किया गया है, तो उन्होंने बताया कि एयरलाइंस को लेकर गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो गाइडलाइंस सामान्य रूप से हैं उसी का पालन करें, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का इस्तेमाल करें और बुजुर्ग और जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है उनका ज्यादा ख्याल रखें. उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अबतक बूस्टर डोज नहीं ली है, वो इसे तुरंत ले लें.
जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाएं
इसके पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और से कहा था कि वो पॉजिटिव सैम्पल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाएं ताकि अगर कोई नया वेरिएंट है तो उसका पता लगाया जा सके. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों से कहा कि इससे अगर कोई नया वेरिएंट है देश में फैल रहा है, तो इसका समय पर पता लगाने में मदद मिलेगी, और जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे
अबतक 220 करोड़ वैक्सीन दी गई
राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि भारत अपनी फाइव-फोल्ड रणनीति पर फोकस करेगा, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोविड बर्ताव. इससे देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है, इस वक्त हर हफ्ते 1200 कोरोना के मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य चुनौतियां अभी बनी हुई हैं, करीब 35 लाख केस हर हफ्ते आ रहे हैं, देश में कोविड-19 की 220.01 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
बुधवार को 131 मामले आए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार को 131 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 का आंकड़ा 4,46,76,330 पहुंच गया, हालांकि एक्टिव मामले गिरकर 3,408 ही हैं. बीते 24 घंटे में तीन मौतें हुई हैं, जिसमें 2 केरल में और एक पश्चिम बंगाल में हुई है. इन तीन मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 5,30,680 हो गया है.