देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, अब तक 3,961 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में 203 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल और कर्नाटक में 2-2 मौतें शामिल हैं.

Source: Canva

देश में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामलों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक देशभर में 3,961 कोविड के एक्टिव मामले मौजूद हैं. केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 203 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

जानें किस राज्य में कितने मामले

पिछले 9 दिनों में कोरोना मामलों में 1300% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,961 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल और कर्नाटक में 2-2 मौतें शामिल हैं.

केरल में सबसे ज्यादा 1400 एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले सामने आए हैं. गुजरात (320), पश्चिम बंगाल (287), कर्नाटक (238), तमिलनाडु (199), और उत्तर प्रदेश (147) में भी मामले बढ़ रहे हैं.

Also Read: देश में पैर पसार रहा कोरोना; 5% ILI मामलों में कोविड जांच पर जोर, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की नई एडवायजरी में और क्‍या हैं निर्देश?

क्यों बढ़ रहा है कोविड-19?

कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से टेस्टिंग में बढ़ोतरी भी हो सकती है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की निगरानी में सभी राज्यों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ये ग्रोथ ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स NB.1.8.1, LF.7, JN.1 और XFG के कारण है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं.