रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ये सिर्फ एक हथियार नहीं बल्कि दुश्मन को हमारी ताकत का संदेश है.

Source: ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी (BrahMos Aerospace Integration & Testing Facility) का उद्घाटन किया. ये नई सुविधा उत्तर प्रदेश में नेशनल टेक्नोलॉजी डे (National Technology Day) के अवसर पर शुरू की गई है.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब रक्षा क्षेत्र में सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों की भी अहम भागीदारी देखी जा रही है.

राजनाथ सिंह ने 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण की याद दिलाते हुए कहा कि ये दिन भारत की टेक्नोलॉजिकल ताकत का प्रतीक है.

उन्होंने कहा, “मेरा सपना था कि लखनऊ भी देश के रक्षा क्षेत्र में योगदान दे और आज वो सपना पूरा हुआ.”

रक्षा मंत्री ने कहा कि ये नया भारत है जो आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है. भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आज पूरी दुनिया भारत की रणनीति और जवाबदेही को देख रही है.

राजनाथ सिंह ने कहा, ब्रह्मोस, भारत और रूस के उच्चस्तरीय रक्षा तकनीक (Highest Defence Technology) का एक संगम है. जिस तरह हमारा उत्तर प्रदेश, प्रयाग स्थित संगम के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. उसी तरह आने वाले समय में, लखनऊ भी इस तकनीक के संगम के लिए जाना जाएगा.

ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है, बल्कि ये अपने आप में एक संदेश है. संदेश हमारी सेना की ताकत का. संदेश दुश्मन के प्रति हमारे डिटरेंस (deterrence) का. संदेश, हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता का.

उन्होंने विश्वास जताया कि ये फैसिलिटी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का गर्व बनेगी और राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में एक नया युग शुरू करेगी.

Also Read: पहलगाम हमले से लेकर सीजफायर तक कब-क्या हुआ? पूरा घटनाक्रम समझिए