दिल्ली-NCR वायु प्रदूषण: एयर क्‍वालिटी में सुधार, सख्‍त उपाय लागू करने से केंद्र का इनकार

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दिल्‍ली का एवरेज AQI 475 दर्ज किया गया, जो शाम 4 बजे सुधरकर 468 हो गया और शाम 5 बजे 456 हो गया.

नोएडा सेक्‍टर 16 मेट्रो स्‍टेशन के पास शुक्रवार को ऐसी स्थिति दिखी. (Source: BQ Prime)

Delhi Air Pollution: दिल्‍ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार ने GRAP-III के तहत सख्‍त उपायों को लागू करना ये कहते हुए टाल दिया कि AQI में पहले से सुधार दिख रहा है.

शुक्रवार कों केंद्र सरकार ने कहा, GRAP-III के तहत केवल एक दिन पहले कड़े उपाय लागू किए गए हैं और दिल्‍ली-NCR में AQI पहले से सुधार के रुझान दिखा रहा है.

मॉनिटरिंग के बाद लिया जाएगा फैसला

रिव्‍यू मीटिंग के दौरान CAQM ने दिल्ली-NCR में सख्त प्रतिबंध लागू करने से पहले 1-2 दिन या ज्‍यादा दिन के लिए वायु प्रदूषण की स्थिति की मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है. इसके बाद फैसला लिया जा सकता है.

इसमें कहा गया है कि पॉल्‍यूशन कंट्रोल स्‍कीम के तीसरे चरण-3 (GRAP-III) के तहत प्रतिबंध केवल एक दिन पहले लागू किए गए थे और शाम को शेयर की गई एक अपडेटेड रिपोर्ट के अनुसार, AQI पर पूरे असर के लिए अभी समय देना उचित होगा.

इसमें कहा गया है, 'दिल्ली के एवरेज एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स में शुक्रवार दोपहर से सुधार दिख रहा है. दोपहर 12 बजे एवरेज AQI 475 दर्ज किया गया, जो शाम 4 बजे सुधरकर 468 हो गया और शाम 5 बजे 456 हो गया.'

बहुत गंभीर स्थिति हुई तो लागू होंगे उपाय

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का एवरेज AQI शुक्रवार को 468 था जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. इस चरण में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, कमर्शियल वाहनों और सभी प्रकार के कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क पर प्रतिबंध सहित सभी आपातकालीन उपायों को लागू करना अनिवार्य है.

ये उपाय GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतिम चरण में किए जाते हैं और इसे राष्‍ट्रीय राजधानी में AQI के 450 अंक पार करने से कम से कम तीन दिन पहले सक्रिय किया जाना चाहिए. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की पॉलिसी डॉक्‍युमेंट में ऐसा बताया गया है.

चार चरणों में लिया जाता है एक्‍शन

एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) के आधार पर GRAP को चार चरणों में बांटा गया है और उसी अनुसार कदम उठाए जाते हैं.

  • पहला चरण- खराब- AQI 201 से 300

  • दूसरा चरण- बेहद खराब- AQI 301 से 400

  • तीसरा चरण- गंभीर- AQI 401 से 450

  • चौथा चरण- बेहद गंभीर- AQI 450 से ज्‍यादा

GRAP-III के तहत आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण, तोड़फोड़ कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी जाती है. तीसरे चरण में दिल्ली से बाहर रजिस्‍टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों, डीजल से चलने वाले ट्रकों के साथ मध्यम और भारी माल वाहनों (आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर) के प्रवेश पर भी बैन लगा दिया जाता है.

Also Read: एयर पॉल्‍यूशन से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा! दिल्‍ली-मुंबई वाले संभल जाएं; पढ़ें ये रिसर्च स्‍टडी