दिल्ली की हवा में घुला जहर, प्रदूषण को कम करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश का प्लान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए आर्टिफिशियल बारिश करवाना बेहद जरूरी हो गया है.

Photo: PTI

दिल्ली और उसके आस-पास की जगहों की हवा जहरीली हो गई है. घने कोहरे और धुंध से दिल्लीवासियों की हालत खराब हो गई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार सुबह से GRAP के चौथे चरण के प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने संशोधित GRAP-IV को पूरे NCR में लागू कर दिया है.

यही नहीं दिल्ली की हवा में फैलते जहर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वायु प्रदूषण के बिगड़ते स्तर को देखते हुए आर्टिफिशियल बारिश करवाना बेहद जरूरी हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से इमरजेंसी बैठक के लिए समय मांगा भी मांगा है.

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के फैसले

  • BS-III पेट्रोल फोर-व्हीलर वाहनों, BS-IV डीजल वाहनों को बैन किया

  • बाहर से आने वाले सभी ट्रकों, डीजल बसों को बैन किया

  • 10वीं और 12वीं के लिए भी स्कूलों को बंद किया

  • वर्क फ्रॉम होम पर काम जारी, जल्द इसे लागू करेंगे

  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से इमरजेंसी बैठक के लिए समय मांगा.

  • ऑड-ईवन पर चर्चा जारी, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमने कई सारे प्रतिबंध लागू किए हैं. लोगों का सोचना है कि इसका कितना असर होगा.

राजधानी के कई इलाकों में AQI 999 तक पहुंचा

राजधानी में एयर क्‍वालिटी का स्‍तर गिरता जा रहा है. लोगों का घर से निकलना यहां तक कि घर से बाहर सांस लेना भी दूभर हो रहा है. दिल्‍ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 के करीब पहुंचा हुआ है. बहुत से इलाकों में ये 999 तक पहुंच गया है.

बता दें GRAP-1 तब लागू होता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है. GRAP-II AQI के 301-400 में रहने के दौरान लागू होता है, जबकि AQI 401-450 की रेंज में रहने के दौरान GRAP-III और 450 से ऊपर AQI जाने पर GRAP-IV लगाया जाता है.

Also Read: अगले 2-3 साल में हो सकती है AAHL की लिस्टिंग: जीत अदाणी