Delhi Hospital Fire: दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

आग लगने की वजह सिलिंडर में धमाके को माना जा रहा है, लेकिन अभी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा रहा, मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इतनी बड़ी आग लगी कैसे.

Source: ANI

दिल्ली में शनिवार देर रात को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लगी, सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 7 नवजात शिशुओं (newborns) की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उसे रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 16 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

सिलिंडर ब्लास्ट से लगी आग?

आग लगने की वजह सिलिंडर में धमाके को माना जा रहा है, लेकिन अभी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा रहा, मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इतनी बड़ी आग लगी कैसे. इस धमाके के बाद आग पूरी इमारत में फैल गई. जिस समय आग लगी उस दौरान इस बेबी केयर सेंटर में कुल 12 बच्चे थे. आग लगने की सूचना मिलने के बाद बेबी केयर सेंटर से 5 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है. इन सभी बच्चों को फिलहाल इलाज चल रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में लगी आग दिल दहला देने वाली है. उन्होंने X पर लिखा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें आग लगने की सूचना देर रात 2.35 बजे मिली और सुबह 7.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा, "कुल 13 लोगों को बचाया गया लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया'.

जरूर पढ़ें
1 दिल्ली एयरपोर्ट T-1 पर दर्दनाक हादसा, छत गिरने से 1 की मौत, 6 घायल; टर्मिनल से सभी उड़ानें रद्द
2 कुवैत सिटी में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत; PM ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
3 जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला; 9 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी