दिल्ली में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) बनवाना हुआ महंगा

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे वक्त से ये मांग थी, क्योंकि पॉल्युशन चेकिंग सर्विसेज महंगी हो गई है, हमने दरों को बढ़ाने का फैसला किया है.

Source: Canva

दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट यानी PUC के रेट बढ़ा दिए हैं. सभी पेट्रोल, डीजल, CNG, LPG से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं. नोटिफिकेशन जारी होते ही नए रेट्स लागू हो जाएंगे. करीब 13 साल बाद PUC रेट बढ़ाए गए हैं, साल 2011 में आखिरी बार इसे बढ़ाया गया था.

नई दरों के मुताबिक पेट्रोल और CNG से चलने वाली 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के लिए PUC अब 80 रुपये में बनेगा, जो कि पहले 60 रुपये में बनता था. इस तरह अगर 4-व्हीलर के लिए PUC बनवाना है तो अब 110 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 80 रुपये में बनता था. डीजल गाड़ियों के लिए सर्टिफिकेट अब 140 रुपये का बनेगा, पहले रेट 100 रुपये था.

ये हैं PUC सर्टिफिकेट के नए रेट्स

  • दिल्ली सरकार ने सभी पेट्रोल, CNG, LPG के लिए PUC के रेट बढ़ाए

  • 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के लिए रेट 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये

  • 4-व्हीलर/इससे ऊपर के लिए रेट 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये

  • डीजल गाड़ियों के लिए रेट 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे वक्त से ये मांग थी, क्योंकि पॉल्युशन चेकिंग सर्विसेज महंगी हो गई है, हमने दरों को बढ़ाने का फैसला किया है.