दिल्ली मेट्रो में अब QR टिकट खरीदने की जरूरत नहीं, DMRC ने लॉन्च किया नया फीचर

ये DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा. इसकी मदद से मुसाफिर एक टिकट के जरिए कई यात्राओं को मैनेज कर सकेंगे.

Source: Canva

अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आपको रोजाना QR टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है. ये DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा. इसकी मदद से मुसाफिर एक टिकट के जरिए कई यात्राओं को मैनेज कर सकेंगे.

कहां इस्तेमाल कर सकेंगे फीचर?

कल यानी शुक्रवार से ये फीचर ऐप पर उपलब्ध हो जाएगा. इसकी मदद से मुसाफिर अपनी यात्रा को देख सकेंगे. इसके साथ वो किराये का भुगतान और रिचार्ज भी कर पाएंगे. इसमें मुसाफिर मेट्रो ट्रैवल के लिए 150 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं. इसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट की कोई जरूरत नहीं है.

इसमें यूजर्स 50 रुपये के मल्टीपल में वैल्यू ऐड कर सकेंगे. इसमें कोई भी राशि आसानी से डिजिटल पेमेंट माध्यमों जैसे UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ऐड किया जा सकेगा. अधिकतम 3,000 रुपये का बैलेंस ऐड किया जा सकता है. वहीं इस QR टिकट में कम से कम 60 रुपये का बैलेंस ऐड करने की जरूरत होगी.

डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकेंगे

इस फीचर में मुसाफिर डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं. पीक घंटों यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मुसाफिरों को 10% और नॉन-पीक घंटों में 20% डिस्काउंट मिलेगा.

इसके अलावा एक और बड़ा फायदा है. अगर कोई मोबाइल डिवाइस चोरी, खो या डैमेज हो जाता है तो व्यक्ति बाकी बचा बैलेंस बचा रहेगा और मुसाफिर अलग डिवाइस पर लॉग इन करके MJQRT का इस्तेमाल कर सकेंगे.

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल?

  • ऐप में मल्टीपल जर्नी QR टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद नियम और शर्तें पढ़े और Proceed पर क्लिक करें.

  • फिर बैलेंस ऐड करें.

  • पेमेंट के तरीके को चुनें.

  • एक बार बैलेंस को ऐड किए जाने के बाद, QR जनरेट करने के लिए ‘Show QR code’ पर क्लिक करें.

Also Read: दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला अन्यायपूर्ण, केंद्र सरकार लगाए रोक : अरविंद केजरीवाल