Delhi-NCR Rain: धरी की धरी रह गईं सारी तैयारियां! 24 घंटे की बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड; हैरान कर देंगी तस्वीरें

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने 18 जून को दावा किया था कि शहर मॉनसून की बारिश को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन पहली ही बारिश में शहर तालाब बन चुका है. शेली ओबेरॉय ने पहले वादा किया था कि दिल्लीवालों के लिए ये परेशानी मुक्त मॉनसून होगा

Source: ANI

पहले चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे, अब मूसलाधार बारिश ने दिल्ली-NCR वालों के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. कल से शुरू हुई बारिश ने आज सुबह तक सड़कों को नदी में तब्दील कर दिया. कई लोग जो सुबह ऑफिस के लिए निकले तो रास्तों में जल-भराव के चक्कर में फंस गए. बीते दो दिनों की बारिश ने ही एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल सुबह 8:30 बजे से आज सुबह 8:30 बजे तक 228 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1936 के बाद से जून में 24 घंटे की सबसे ज्यादा बारिश है, उस दौरान 235.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. आमतौर पर दिल्ली में जून में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है. यानी करीब तीन ज्यादा बारिश हुई. इस मूसलाधार बारिश ने दिल्ली शहर के बुनियादी ढांचे की कलई खोलकर रख दी है.

तैयारियों के दावों पर फिरा पानी

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने 18 जून को दावा किया था कि शहर मॉनसून की बारिश को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन पहली ही बारिश में शहर तालाब बन चुका है. शेली ओबेरॉय ने पहले वादा किया था कि दिल्लीवालों के लिए ये परेशानी मुक्त मॉनसून होगा, क्योंकि नालियां साफ और तैयार कर दी गई हैं. बाकी शहर की बात अलग, ITO जैसे जैसे प्रमुख चौराहे पर लगभग दो से तीन फीट पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से यहां भयंकर जाम लग गया.

आज के बाद दिल्लीवालों को मुश्किल नहीं होगी: शेली ओबेरॉय

हालांकि शेली ओबेरॉय ने आज कहा कि हालात पहले से बेहतर हैं, ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है जहां जलजमाव हुआ है और सभी संबंधित विभाग स्थिति से निपटने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के बाद दिल्ली के लोगों को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालात पिछली बार से कहीं बेहतर हैं. एक तरह से कहें तो ये मॉनसून की पहली बारिश है.

मंडी हाउस की ओर जाने वाला हनुमान मंदिर चौराहा तीन फीट पानी में डूब गया है, जिससे अशोक रोड, फिरोज शाह रोड और कनॉट प्लेस पर सड़कें बंद हो गईं और यातायात बाधित हुआ है. मूलचंद और दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी ऐसे ही हालात हैं.

दिल्ली से सटे नोएडा में भी हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं, गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के CEO और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद, बारिश के कारण महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 62 और सेक्टर 15 और 16 सहित कई क्षेत्रों में गंभीर जलजमाव हो गया.

हालांकि इस मुसीबत में भी राहत की बात ये है कि दिल्ली-NCR वालों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है. आज न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है.

जरूर पढ़ें
1 दिल्ली एयरपोर्ट T-1 पर दर्दनाक हादसा, छत गिरने से 1 की मौत, 6 घायल; टर्मिनल से सभी उड़ानें रद्द
2 दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, राजस्थान-गुजरात में भी IMD का येलो अलर्ट; पर मॉनसून कब आएगा?
3 पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी में तप रहे लोग, पारा 47 डिग्री पार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?