दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, राजस्थान-गुजरात में भी IMD का येलो अलर्ट; पर मॉनसून कब आएगा?

मॉनसून सामान्य तौर पर 27 से 29 जून के बीच ही देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच जाता है. लेकिन इस बार 29 या 30 जून तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

Source: NDTV Profit Hindi

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. लोगों की भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. NCR में पिछले कुछ दिनों से बारिश के आसार बन रहे थे, लेकिन बूंदाबांदी या कुछ देर की बारिश से ही संतोष करना पड़ रहा था. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.

दिल्ली समेत उत्त भारत में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. कई दिनों तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है, जबकि कुछ दिन तो 50 डिग्री सेल्सियस के करीब भी पहुंचा. इस बार दिल्ली में हीट वेव का कहर भी पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है. अब बारिश से राहत मिली है.

बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली के मौसम में तब्दीली आई है. मौसम में आए बदलाव से दिल्ली वाले बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.

IMD ने दिल्ली-NCR के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. देश के कई राज्यों खासकर पूर्वी भारत में मॉनसून पहले ही दस्तक दे चुका है.

दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री?

स्काईमेट वेदर के अनुसार इस हफ्ते के आखिर तक दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मॉनसून सामान्य तौर पर 27 से 29 जून के बीच ही देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच जाता है. पिछले साल मॉनसून ने राजधानी में 26 जून को दस्तक दे दी थी. इस बार मॉनसून के 29 या 30 जून को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.

Also Read: UPI के जमाने में भी खूब बढ़ रहा कैश लेनदेन, ATM से पैसे निकालने में ये राज्‍य हैं आगे! बढ़ानी होंगी मशीनें

जरूर पढ़ें
1 दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की संभावना, मुंबई में मॉनसून जल्‍द! देशभर में कब मिलेगी गर्मी से राहत?
2 Monsoon: एक दिन पहले ही केरल पहुंचा मॉनसून, जानिए आपके राज्‍य में कब होगी राहत की बारिश
3 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!