दिल्ली NCR की एयर क्वालिटी में शानदार सुधार; 53 पर पहुंचा AQI, 8 अगस्त को हवा रही 6 साल में सबसे साफ

CAQM ने ट्वीट कर कहा- 'दिल्ली में 1 जनवरी 2018 से 8 अगस्त 2024 के बीच का सबसे बेहतर AQI दर्ज किया गया.'

Source: NDTV Profit Hindi

दिल्ली में 8 अगस्त बीते 6 साल का सबसे अच्छी एयर क्वालिटी (Air Quality) वाला दिन रहा है. CAQM के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का AQI 53 पहुंच गया. सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के हिसाब से शाम 4 बजे दर्ज की गई ये रीडिंग 'संतोषजनक' कैटेगरी में है.

NCR और आसपास के इलाकों में काम करने वाले CAQM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'दिल्ली में 1 जनवरी 2018 से 8 अगस्त 2024 के बीच का सबसे बेहतर AQI दर्ज किया गया.'

आज कैसा है दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

अक्सर खराब एयर क्वालिटी के चलते खबरों में रहने वाली दिल्ली को फिलहाल इस मामले में काफी सुकून है. आज भी कई इलाकों का AQI 50 से कम, मतलब अच्छी स्थिति में है.

जबकि कुछ इंडस्ट्रियल और ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों को छोड़ दें, तो ज्यादातर जगह AQI 'संतोषजनक' है. दोपहर 3:40 मिनट पर CPCB के मुताबिक NCR में अलग-अलग सेंटर्स पर AQI कुछ इस तरह था:

  • पूसा दिल्ली AQI: 53

  • IGI AQI: 83

  • JLN स्टेडियम AQI- 46

  • आनंद विहार AQI- 73

  • ITO AQI: 63

  • नोएडा सेक्टर 1 AQI: 52

  • नोएडा सेक्टर 116 AQI: 42

AQI क्लासिफिकेशन

  • 0-50 AQI - Good

  • 51-100 AQI - Satisfactory

  • 101-200 AQI - Moderate

  • 201 से 300 - Poor

  • 301-400 - Very Poor

  • 401 से 500 - Severe

IMD के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बौछार आई थीं. जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रहा था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा था, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था.

इस बीच शहर में कई जगह जलभराव के साथ-साथ पेड़ों के उखड़ने की खबरें भी सामने आई हैं. कुल मिलाकर MCD को जलभराव की 18 और पेड़ों के उखड़ने की 16 शिकायतें मिलीं.

Also Read: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली, मुंबई छोड़ने को तैयार हैं लोग: प्रिस्टीन केयर सर्वे