Diwali Muhurat Trading 2023 Live Updates: बाजार 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद, निफ्टी 19,500 के पार; अधिकतर सेक्टर चढ़े

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. डाओ में 1.15% की तेजी देखने को मिली.

Source: Instagram/nseindia
LIVE FEED

मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद

संवत 2080 के स्पेशल सेशन पर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.

सेंसेक्स 0.55% या 355 अंक चढ़कर 65,259 बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.52% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

बैंक निफ्टी 0.4% या 177 अंक चढ़कर 44,000 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

निफ्टी मिडकैप100 0.61% या 250 अंक चढ़र 40,983 पर बंद हुआ. इसके 80 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी स्मॉलकैप100 1.14% या 153 अंक चढ़कर 14,518 पर बंद हुआ. इसके 83 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.

बाजार में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स में 2,904 शेयरों में खरीदारी और 690 में बिकवाली रही. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Diwali 2023: संवत 2080 को सफल बनाएंगे मार्केट एक्सपर्ट्स के ये गुरुमंत्र

इस खास सीरीज में हमने बात की मार्केट के दो बहुत ही जाने-माने और भरोसेमंद एक्सपर्ट्स से- अभय अग्रवाल (Abhay Agarwal) जो कि फाउंडर है पाइपर सेरिका (Piper Serica) के और पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) जो कि फाउंडर है रेनेसां इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Renaissance Investment Managers ) के. ये दोनों ही एक्सपर्ट्स बाजार की नब्ज को बखूबी समझते हैं, निवेश के मौकों को टटोलना हो या फिर जोखिम को कैसे मौके में बदलना हो इन्हें अच्छी तरह से आता है.

Also Read: Diwali 2023: संवत 2080 को सफल बनाएंगे मार्केट एक्सपर्ट्स के ये गुरुमंत्र

मुहूर्त ट्रेडिंग: वेल्सपन कॉर्प 9% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वेल्सपन कॉर्प का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में 9.46% चढ़कर 534 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल, ये 9.19% चञ़कर 532.7 पर कारोबार कर रहा है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 125.34% चढ़ा है.

कंपन की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाही दी है.

Source: Bloomberg

संवत 2080: निफ्टी मेटल पर फोकस

  • निफ्टी मेटल में 0.7% की तेजी

  • वेल्सपन कॉर्प ने किया शानदार प्रदर्शन, 9% से ज्यादा चढ़ा

  • हिंदुस्तान कॉपर और NMDC क्रमशः 3.4% और 2% तक चढ़े

मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी स्मॉलकैप250 और मिडकैप150 का सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन

संवत 2080: मार्कसंस फार्मा 6% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में मार्कसंस फार्मा 6.48% चढ़कर 138.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

फिलहाल ये 5.64% चढ़कर 137.7 पर कारोबार कर रहा है.

ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 136.4% की तेजी आई है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 3 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

मुहूर्त ट्रेडिंग: सेक्टोरल अपडेट

  • बैंक निफ्टी में 0.4% की तेजी के साथ कारोबार; IDFC फर्स्ट बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक ने इंडेक्स को किया लीड

  • निफ्टी ऑटो में 0.5% की तेजी; मदरसन सूमी, सोना BLW, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल

  • निफ्टी FMCG में 0.4% की तेजी, युनाइटेड ब्रूअरीज और इमामी ने लीड किया सेक्टर

  • निफ्टी IT में 0.7% की तेजी के साथ कारोबार; कोफोर्ड, LTIमाइंडट्री और परसिस्टेंट सिस्टम्स टॉप गेनर्स में शामिल

मुहूर्त ट्रेडिंग: स्वान एनर्जी शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

स्वान एनर्जी शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग पर 9.8% चढ़कर 463.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

फिलहाल ये 6.45% चढ़कर 449.65 पर कारोबार कर रहा है.

ईयर-टू-डेट आधार पर इसमें 47% का उछाल आया है.

Source: Bloomberg

संवत 2080: BSE शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर 7.85% चढ़कर 2,168.5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 287.79% तक चढ़ा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 4 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: BQ Prime

Diwali 2023: इस दिवाली इन 10 शेयरों में पोटेंशियल देख रहे हैं एक्सपर्ट्स

आप निवेश करना शुरू करना चाहते हैं या फिर पहले से ही निवेश करते रहे हों, अच्‍छे रिटर्न के लिए जरूरी है, एक्‍सपर्ट्स की सलाह.

दिवाली स्‍पेशल इंटरव्यू सीरीज की इस कड़ी में BQ Prime हिंदी ने दो बेहद खास ब्रोकरेज हाउस के हेड ऑफ रिसर्च (HOR) से बात की. कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के हेड ऑफ रिसर्च श्रीकांत चौहान (Shrikant Chouhan) और आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के हेड ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी (Narendra Solanki).

Also Read: Diwali 2023: इस दिवाली इन 10 शेयरों में पोटेंशियल देख रहे हैं एक्सपर्ट्स, क्‍यों सही रहेगा इनमें पैसे लगाना?

मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

संवत 2080: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेडिंग का स्पेशल माहौल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में संवत 2080 के मौके पर 1 घंटे का स्पेशल सेशन जारी है. इस मौके की तस्वीरों में देखिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग का माहौल...

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime
Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

मुहूर्त ट्रेडिंग: एनर्जी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में तेजी

दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में बाजार में तेजी है, जिसे एनर्जी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स लीड कर रहे हैं. एनर्जी इंडेक्स में जहां 1.07% की तेजी है. वहीं, मीडिया 0.81% और रियल्टी 0.8% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

संवत 2080: स्पेशल सेशन की स्पेशल तस्वीरें

संवत 2080 के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन रखा है. तस्वीरों में देखें, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में स्पेशल सेशन की स्पेशल तस्वीरें...

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार में तेजी के साथ कारोबार

मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.52% या 336 अंक चढ़कर 65,240 पर कारोबार कर रहा है. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी है.

निफ्टी 0.51% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर कारोबार कर रहा है. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

संवत 2080: प्री-ओपन में एक्शन

मुहूर्त ट्रेडिंग के प्री-ओपन सेशन में बाजार में मजबूती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.79% या 515 अंक चढ़कर 65,419 पर पहुंचा.

निफ्टी 0.63% या 122 अंक चढ़कर 19,547 पर पहुंचा.

Source: Bloomberg

मुहूर्त ट्रेडिंग: खबरों वाले शेयर

ONGC: कंपनी ने सितंबर तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले घटकर 10,216 करोड़ रुपये रहा, वहीं कंपनी की आय भी घटर 35,163 करोड़ रुपये रही है.

कोल इंडिया: बोर्ड ने 15.25 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी.

ONGC: ONGC पेट्रो एडिशन JV में 3,501 करोड़ के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी मिली.

अमेरिकी बाजार में तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 1.15% चढ़कर 34,283 पर बंद

  • S&P 1.56% चढ़कर 4,415 पर बंद

  • नैस्डेक 2.05% चढ़कर 13,798 पर बंद

मुहूर्त ट्रेडिंग पर NSE के MD & CEO का संदेश

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आशीषकुमार चौहान ने मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर कहा, 'नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग हमारी वित्तीय आकांक्षाओं का जीता-जागता उदाहरण है. जगमगाते मार्केट के बीच, जहां पर दिवाली की रौशनी दमक रही होती है, हम अपने सूझबूझ और समझदारे विकल्प और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स की यात्रा में आगे बढ़ रहे होते हैं.'

शेयर बाजार का मतलब ही लंबे समय के लिए वेल्थ निर्माण करना है. एक खराब अनुभव निवेशकों के बाजार में वापस कदम रखने की इच्छाओं को खत्म कर देता है. रिटेल इन्वेस्टर्स को डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए क्योंकि डेरिवेटिव्स में रिस्क बहुत ही ज्यादा होता है. एक लंबी पारी खेलने के लिहाज से देखें.
आशीष कुमार चौहान, MD & CEO, NSE

ग्लोबल संकेतों पर एक नजर

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.9 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.65% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.77% चढ़कर $81.43/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 1.89% चढ़कर $77.17/बैरल पर

दिवाली के मौके पर एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन

दिवाली के दिन संवत् 2080 की शुरुआत को मनाने के लिए शेयर बाजार की ओर से 1 घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन रखा जाता है.

NSE और BSE एक्सचेंज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये सेशन शाम को 6 बजे से शाम 7:15 बजे तक रहेगा. इसमें शुरुआती 15 मिनट प्री-मार्केट सेशन भी रहेगा.

आइए, नजर डालते हैं बीते संवत् में शेयर बाजार में इंडेक्स का प्रदर्शन कैसा रहा...

निफ्टी50 संवत् 2079 में 10.3% चढ़ा.

इसके साथ ही BSE सेंसेक्स में 9.26% की मजबूती रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स और निफ्टी ऑटो इस संवत् के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. जहां निफ्टी रियल्टी 54.68% चढ़ा, वहीं, निफ्टी ऑटो में 27.99% की तेजी रही.

निफ्टी स्मॉलकैप250 35.07% चढ़ा. वहीं, निफ्टी मिडकैप150 में 30.27% की तेजी रही.

Also Read: Samvat 2079: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर बाजार, रियल एस्टेट और ऑटो सबसे आगे

BQ Prime हिंदी की ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

पैसे से पैसा बनाना कोई आम बात नहीं है. खासकर मार्केट में. इसके लिए पैसों के अलावा जरूरी है, मार्केट की समझ और निवेश की तकनीकी जानकारी. BQ प्राइम हिंदी का उद्देश्य भी हमारे दर्शकों-पाठकों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है, एक साल पहले शुरू किए गए सफर में BQ प्राइम हिंदी की कोशिशों को आपने सराहा और ढेर सारा प्यार दिया है. आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाने का वक्त आ गया है और दिवाली से अच्छा मौका हो नहीं सकता. इस बार हमारी दिवाली थीम है — दिवाली, समृद्धि वाली.

जरूर पढ़ें
1 बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद, निफ्टी 25,500 के पार
2 बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 24,900 के पार
3 Market Closing: बाजार में बढ़त, निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद; ऑयल एंड गैस, IT में खरीदारी
4 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार, निफ्टी 78 अंक चढ़कर बंद; रेलवे, डिफेंस सहित PSUs शेयरों ने मचाया धमाल, मिड-स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी