मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद
संवत 2080 के स्पेशल सेशन पर बाजार शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.
सेंसेक्स 0.55% या 355 अंक चढ़कर 65,259 बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.
निफ्टी 0.52% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.
बैंक निफ्टी 0.4% या 177 अंक चढ़कर 44,000 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.
निफ्टी मिडकैप100 0.61% या 250 अंक चढ़र 40,983 पर बंद हुआ. इसके 80 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.
निफ्टी स्मॉलकैप100 1.14% या 153 अंक चढ़कर 14,518 पर बंद हुआ. इसके 83 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.
बाजार में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स में 2,904 शेयरों में खरीदारी और 690 में बिकवाली रही. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Diwali 2023: संवत 2080 को सफल बनाएंगे मार्केट एक्सपर्ट्स के ये गुरुमंत्र
इस खास सीरीज में हमने बात की मार्केट के दो बहुत ही जाने-माने और भरोसेमंद एक्सपर्ट्स से- अभय अग्रवाल (Abhay Agarwal) जो कि फाउंडर है पाइपर सेरिका (Piper Serica) के और पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) जो कि फाउंडर है रेनेसां इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (Renaissance Investment Managers ) के. ये दोनों ही एक्सपर्ट्स बाजार की नब्ज को बखूबी समझते हैं, निवेश के मौकों को टटोलना हो या फिर जोखिम को कैसे मौके में बदलना हो इन्हें अच्छी तरह से आता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग: वेल्सपन कॉर्प 9% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
वेल्सपन कॉर्प का शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में 9.46% चढ़कर 534 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल, ये 9.19% चञ़कर 532.7 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर 125.34% चढ़ा है.
कंपन की ट्रैकिंग करने वाले 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने और 1 ने बेचने की सलाही दी है.
Source: Bloomberg
संवत 2080: निफ्टी मेटल पर फोकस
निफ्टी मेटल में 0.7% की तेजी
वेल्सपन कॉर्प ने किया शानदार प्रदर्शन, 9% से ज्यादा चढ़ा
हिंदुस्तान कॉपर और NMDC क्रमशः 3.4% और 2% तक चढ़े
मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी स्मॉलकैप250 और मिडकैप150 का सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन
संवत 2080: मार्कसंस फार्मा 6% चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में मार्कसंस फार्मा 6.48% चढ़कर 138.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
फिलहाल ये 5.64% चढ़कर 137.7 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर शेयर में 136.4% की तेजी आई है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 3 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
Source: Bloomberg
मुहूर्त ट्रेडिंग: सेक्टोरल अपडेट
बैंक निफ्टी में 0.4% की तेजी के साथ कारोबार; IDFC फर्स्ट बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक ने इंडेक्स को किया लीड
निफ्टी ऑटो में 0.5% की तेजी; मदरसन सूमी, सोना BLW, अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल
निफ्टी FMCG में 0.4% की तेजी, युनाइटेड ब्रूअरीज और इमामी ने लीड किया सेक्टर
निफ्टी IT में 0.7% की तेजी के साथ कारोबार; कोफोर्ड, LTIमाइंडट्री और परसिस्टेंट सिस्टम्स टॉप गेनर्स में शामिल
मुहूर्त ट्रेडिंग: स्वान एनर्जी शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
स्वान एनर्जी शेयर मुहूर्त ट्रेडिंग पर 9.8% चढ़कर 463.8 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.
फिलहाल ये 6.45% चढ़कर 449.65 पर कारोबार कर रहा है.
ईयर-टू-डेट आधार पर इसमें 47% का उछाल आया है.
Source: Bloomberg
संवत 2080: BSE शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर 7.85% चढ़कर 2,168.5 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 287.79% तक चढ़ा है.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 4 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
Diwali 2023: इस दिवाली इन 10 शेयरों में पोटेंशियल देख रहे हैं एक्सपर्ट्स
आप निवेश करना शुरू करना चाहते हैं या फिर पहले से ही निवेश करते रहे हों, अच्छे रिटर्न के लिए जरूरी है, एक्सपर्ट्स की सलाह.
दिवाली स्पेशल इंटरव्यू सीरीज की इस कड़ी में BQ Prime हिंदी ने दो बेहद खास ब्रोकरेज हाउस के हेड ऑफ रिसर्च (HOR) से बात की. कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के हेड ऑफ रिसर्च श्रीकांत चौहान (Shrikant Chouhan) और आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के हेड ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी (Narendra Solanki).
मुहूर्त ट्रेडिंग: निफ्टी 500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर
संवत 2080: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ट्रेडिंग का स्पेशल माहौल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में संवत 2080 के मौके पर 1 घंटे का स्पेशल सेशन जारी है. इस मौके की तस्वीरों में देखिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग का माहौल...