दिल्ली मेट्रो से सफर करने के लिए अब आपको टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नही है. QR कोड बेस्ड टिकट से मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे.
इसके लिए IRCTC ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एक करार (MoU) किया है. जिसके तहत IRCTC प्लेटफॉर्म पर अब QR कोड-बेस्ड DMRC टिकट मिलेंगे. इस करार की जानकारी IRCTC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.
एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया है कि इस इनोवेटिव पहल से IRCTC और DMRC दोनों के मुसाफिरों को फायदा मिलेगा. इससे सफर का अनुभव और बेहतर होगा, और स्टेशनों पर टिकट लेने के लिए लाइन में लगकर समय नहीं खर्च करना पड़ेगा.
ऐसे भी डाउनलोड कर सकते हैं QR कोड-बेस्ड टिकट
दिल्ली मेट्रो के QR कोड-बेस्ड टिकट को DMRC के ट्रैवल ऐप के लिए जरिए भी हासिल किया जा सकता है. इसके लिए आपको ऐप पर लॉग इन करना होगा. और सोर्स और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करना होगा. फिर, मुसाफिरों की संख्या डालकर टिकट के लिए पेमेंट करनी होगी. अब आपको QR कोड बेस्ड टिकट मिल जाएगी. आपको उसी QR कोड को गेट स्कैनर पर रखकर एंट्री और एग्जिट करनी होगी.
DMRC की कार्बन एमिशन घटाने की पहल
पिछले हफ्ते DMRC ने एक पहल 'CarbonLite Metro Travel' की शुरुआत की थी, जिसका मकसद था यात्रियों को इस बात के लिए जागृत करना की वो कार्बन एमिशन घटाने के लिए सड़क परिवहनों की जगह मेट्रो का इस्तेमाल करें. इस मुहिम के तहत यात्री ये जान पाएंगे कि उनके इस कदम से वो कितना कार्बन उत्सजर्न घटा रहे हैं.
IRCTC का Q1 में मुनाफा घटा
कुछ दिन पहले ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. पहली तिमाही में मुनाफा घटा है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.4% घटकर 232.21 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स ने मुनाफा 290 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था. IRCTC का रेवेन्यू पहली तिमाही में 17.5% बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
कंपनी का Ebitda 6.8% बढ़कर 342.98 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग का 372 करोड़ रुपये का अनुमान था.