G-20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें कौन से स्टेशन और पार्किंग रहेंगी बंद

सुबह 4 से 6 बजे तक सभी लाइन पर हर आधे घंटे में मेट्रो चलेंगी. 6 बजे के बाद सामान्य शेड्यूल का पालन होगा.

Source: BQ Prime

G-20 समिट के मद्देनजर दिल्ली में मेट्रो के शेड्यूल (Delhi Metro Schedule) में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो (DMRC) द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच सभी टर्मिनल स्टेशन से सुबह 4 बजे से सर्विस शुरू हो जाएगी.

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट होनी है, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं.

सुबह 6 बजे तक हर आधे घंटे पर मेट्रो ट्रेन आएंगी. 6 बजे के बाद आम शेड्यूल से मेट्रो, स्टेशन पहुंचेंगी. अपडेट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों से 8 से 10 सितंबर तक आम जन यात्रा कर सकेंगे.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आर के आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर 8 सितंबर से 11 सितंबर की दोपहर तक पार्किंग भी बंद रहेगी.

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन

बता दें दिल्ली में G-20 समिट के चलते कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि तमाम प्रतिबंध के बावजूद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. लेकिन इसमें लंबा समय लग सकता है. 7 तारीख से दिल्ली में भारी वाहनों के आने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

Also Read: G20 समिट के दौरान कैसे पहुंचें रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट, देख लीजिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

निजी और सरकारी दफ्तर भी बंद

इतने बड़े आयोजन को देखते हुए दिल्ली में सभी निजी और सरकारी दफ्तरों को 8-10 सितंबर को बंद रखा जाएगा. जबकि नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में बाजार सहित बैंक और कमर्शियल दुकानें इन तीन दिनों तक बंद रहेंगी. इसी को देखते हुए कंपनियों ने कर्मचारियों को इस दौरान घर से काम करने को कहा है.

Also Read: G20 Summit: 8-10 सितंबर तक दिल्ली-NCR के ऑफिसों ने किया 'वर्क फ्रॉम होम' का ऐलान