कच्चा तेल लेकर भारत आ रहे जहाज पर हिंद महासागर में ड्रोन से हमला

भारतीय समुद्री क्षेत्र में ड्रोन से जहाज पर हमला करने वाले अज्ञात, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

Source: iStock

अरब सागर में एक मर्चेंट शिप पर ड्रोन हमला हुआ है. इस हमले के बाद शिप पर भारी विस्फोट हुआ और आग लग गई है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इस जहाज के चालक दल में 20 भारतीय शामिल हैं. एक भारतीय तटरक्षक जहाज मर्चेंट जहाज MV केम प्लूटो की ओर बढ़ रहा है. वो पोरबंदर तट से 217 समुद्री मील दूर है.

ये मर्चेंट शिप कच्चा तेल लेकर जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से चला था और मंगलुरु की ओर जा रहा था. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारत के समुद्री आर्थिक क्षेत्र में गश्त कर रहे तटरक्षक जहाज ICGS विक्रम को संकट में फंसे मर्चेंट शिप की ओर जाने के निर्देश दिए गए हैं. तटरक्षक पोत ने इस क्षेत्र के सभी जहाजों को सहायता करने के लिए सतर्क कर दिया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जहाज पर लगी आग बुझ गई है लेकिन इससे जहाज के कामकाज पर असर पड़ा है. क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.