Earthquake: दिल्ली-NCR में फिर हिली धरती, 54 घंटे बाद दोबारा भूकंप के झटके, नेपाल रहा केंद्र

सोमवार शाम करीब 4:16 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई.

Source: X@NCS

दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इसका केंद्र भी नेपाल है. शुक्रवार को भी नेपाल में ही तेज भूकंप के झटके आए थे.

इस झटके से लोग उबरे भी नहीं कि आज शाम एक बार फिर भूकंप के झटके से नेपाल फिर दहल गया. नेपाल में शुक्रवार रात को आए भूकंप में 150 से ज्‍यादा जानें जा चुकी हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भारतीय समयानुसार सोमवार शाम करीब 4:16 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई. भूकंप के झटके दिल्‍ली-NCR में भी महसूस किए गए.

नेपाल में कहां आया भूकंप?

NCS की ओर से जारी की गई भौगोलिक स्थिति (Lat: 28.89 & Long: 82.36) से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जिले में ही था. 10 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

150 से ज्‍यादा लोगों की गई थी जानें

इससे पहले शुक्रवार की देर रात करीब 11:32 बजे पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा में भूकंप आया था. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी. पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिले में इस भूकंप के चलते 150 से ज्‍यादा लोगों की जानें चली गई थीं. जाजरकोट और रुकुम पश्चिम नेपाल के सर्वाधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद दुख जताया था और कहा था कि दुख की घड़ी में भारत, पड़ोसी देश के साथ है. किसी भी तरह की सहायता के लिए उन्‍होंने नेपाल को भारत की ओर से आश्वस्‍त किया था.

Also Read: Earthquake in Nepal: नेपाल में देर रात भूकंप, अब तक 132 लोगों की मौत, PM मोदी बोले- दुख में साथ खड़ा है भारत