प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ये मामला एक लैंड डील से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग (धनशोधन) की जांच से जुड़ा है.
रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बहनोई हैं और उनकी पत्नी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से सांसद हैं.
सूत्रों के मुताबिक, वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे.
ADVERTISEMENT
किस लैंड डील से जुड़ा है मामला?
ये मामला हरियाणा के शिकोहपुर में हुई जमीन की खरीद से जुड़ा है. ED इस मामले में वाड्रा से पूछताछ कर रही है और उनकी गवाही धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत दर्ज की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी वाड्रा एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के सामने पेश हो चुके हैं.