ED का राज कुंद्रा के खिलाफ एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 100 करोड़ रुपये के एसेट्स अटैच

मामला बिटकॉइन की ट्रेडिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, ED के मुताबिक कुंद्रा के पास अभी भी 285 बिटकॉइन्स मौजूद हैं जिनकी मौजूदा समय में वैल्यू 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Source: Shilpa Shetty/X

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering) के प्रावधानों के तहत राज कुंद्रा (Raj Kundra) की 97.8 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अटैच किया. अटैच की गई प्रॉपर्टी में जुहु का एक रेजिडेंशियल फ्लैट शामिल है. ये फ्लैट बॉलीवुड अभिनेत्री और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर रजिस्टर्ड है.

इसके अलावा पुणे में एक बंगला भी अटैच किया गया है. इसके अलावा कुंद्रा के नाम पर मौजूद इक्विटी शेयरों को भी सीज किया गया है.

महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था केस

मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस ने वेरिएबल टेक प्राइवेट नाम की कंपनी, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कई एजेंटों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से बिटकॉइन के तौर पर बड़ा फंड इकट्ठा किया था (2017 में 6,600 करोड़ रुपये). लोगों को उन्होंने बिटकॉइन के तौर पर 10% प्रति महीने रिटर्न का झूठा वादा किया था.

क्या था ED का आरोप?

ED का आरोप था कि प्रोमोटर्स ने निवेशकों को धोखा दिया. उसके मुताबिक उन्होंने कई ऑनलाइन वॉलेट्स में ये बिटकॉइन्स रखे हैं.

कुंद्रा को गेन बिटकॉइन पॉन्जी के मास्टरमाइंड और प्रोमोटर अमित भारद्वाज से यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फर्म शुरू करने के लिए 285 बिटकॉइन्स मिले. ED के मुताबिक उनके पास अभी भी 285 बिटकॉइन्स मौजूद हैं जिनकी मौजूदा समय में वैल्यू 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल को 2 हफ्ते के लिए भेजा गया तिहाड़ जेल; ED ने नहीं की कस्टडी बढ़ाने की अपील

जरूर पढ़ें
1 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार
4 Swiggy शेयरहोल्डर्स ने ₹10,400 करोड़ के IPO के लिए प्रस्ताव पास किया
5 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त