हुरुन इंडिया के मुताबिक FY24 में शिव नादर और परिवार ने 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया और देश के सबसे बड़े दानवीर रहे. बीते 5 साल में वे लगातार तीसरी बार भारतीय दानवीरों की लिस्ट में टॉप पर रहे हैं.
हुरुन इंडिया ने एडलवाइज के साथ मिलकर 'Edelgive-Hurun India Philanthropy List 2024' जारी की है. इस लिस्ट में देश में सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच किए गए दान के आंकड़े लिए गए हैं.
154 करोड़ रुपये के दान के साथ रोहिणी नीलेकणि सबसे ज्यादा दान देने वाली महिला रही हैं. वहीं सबसे ज्यादा दान शिक्षा (3,680 करोड़ रुपये) और स्वास्थ्य (626 करोड़ रुपये) को मिला.
लिस्ट में शिव नादर और परिवार के बाद दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी और परिवार (407 करोड़ रुपये), तीसरे नंबर पर बजाज परिवार (352 करोड़ रुपये) हैं. जबकि चौथे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला (334 करोड़ रुपये का दान) हैं. वहीं पांचवे नंबर पर गौतम अदाणी और परिवार है.
अदाणी परिवार के दान में 16% का इजाफा
FY24 में गौतम अदाणी और परिवार ने 330 करोड़ रुपये का दान दिया. वे लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. FY23 की तुलना में अदाणी परिवार के दान में 16% का इजाफा दर्ज किया गया है. ये दान अदाणी फाउंडेशन के जरिए शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किया गया.
अहमदाबाद से लिस्ट में कुल 9 दानवीरों को शामिल किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा दान अदाणी परिवार ने ही दिया है.
टॉप-10 में शामिल नंदन और रोहिणी नीलेकणि
खास बात ये है कि नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि दोनों ने ही इस लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाई है. नंदन नीलेकणि 307 करोड़ रुपये के दान के साथ छठवें स्थान पर हैं. जबकि रोहिणी नीलेकणि 154 करोड़ रुपये के दान के साथ दसवें स्थान पर हैं. जैसा ऊपर बताया, रोहिणी नीलेकणि सबसे ज्यादा दान देने वाली महिला हैं.
लिस्ट में करीब 18 ऐसे व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने सालभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया.
FY24 में सबसे बड़े 10 दानवीर
शिव नादर और परिवार, 2153 करोड़ रुपये का दान
मुकेश अंबानी और परिवार, 407 करोड़ रुपये का दान
बजाज परिवार, 352 करोड़ रुपये का दान
कुमार मंगलम बिड़ला और परिवार, 334 करोड़ रुपये का दान
गौतम अदाणी और परिवार, 330 करोड़ रुपये का दान
नंदन नीलेकणि, 307 करोड़ रुपये का दान
कृष्णा चिवुकुला, 228 करोड़ रुपये का दान
अनिल अग्रवाल और परिवार, 181 करोड़ रुपये का दान
सुष्मिता और सुब्रतो बागची, 179 करोड़ रुपये का दान
रोहिणी नीलेकणि, 154 करोड़ रुपये का दान
सबसे बड़ी 10 दानवीर महिलाएं
रोहिणी नीलेकणि, 154 करोड़ रुपये का दान
सुष्मिता बागची, 90 करोड़ रुपये का दान
किरण मजूमदार शॉ, 85 करोड़ रुपये का दान
सारा जार्ज मुथूट, 74 करोड़ रुपये का दान
अनु आगा और परिवार, 48 करोड़ रुपये का दान
लीना गांधी, 25 करोड़ रुपये का दान
इना अश्विन दानी और परिवार, 18 करोड़ रुपये का दान
अर्चना चंद्रा, 11 करोड़ रुपये का दान
शबाना फैजल, 10 करोड़ रुपये का दान
रितु छाबड़िया, 9 करोड़ रुपये का दान
इनके दान में आया सबसे ज्यादा उछाल
हरीश शाह और परिवार के दान में FY24 में 592% का उछाल आया. इस अवधि में उन्होंने कुल 78 करोड़ रुपये का दान दिया. उनके बाद सज्जन कुमार पटवारी और परिवार के दान में FY24 में 267% का इजाफा हुआ और उन्होंने 45 करोड़ रुपये का दान दिया.
जबकि गोपीचंद हिंदुजा परिवार के दान में 248% का इजाफा हुआ और परिवार ने कुल 119 करोड़ रुपये का दान किया. वहीं आनंद बर्मन परिवार के दान में भी 228% का इजाफा हुआ, जबकि शबाना फैजल और फैजल ई कोट्टिकोल्लोन में 168% का इजाफा हुआ.
किन सेक्टर्स को मिला सबसे ज्यादा दान?
लिस्ट में शामिल दानवीरों ने सबसे ज्यादा दान शिक्षा क्षेत्र को दिया. ये 3,680 करोड़ रुपये रहा. कुल 123 दानवीरों ने शिक्षा क्षेत्र को दान दिया. अगर FY23 से तुलना की जाए, तो FY24 में 138% का इजाफा हुआ. इसमें भी सबसे ज्यादा दान शिव नादर और परिवार ने किया, जिन्होंने अकेले ही शिक्षा क्षेत्र को 1,936 करोड़ रुपये का दान दिया.
इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं को 626 करोड़ रुपये, ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 331 करोड़ रुपये, पर्यावरण क्षेत्र को 177 करोड़ रुपये और इकोसिस्टम बिल्डिंग को 202 करोड़ रुपये का दान मिला.
मुंबई से सबसे ज्यादा दानवीर
लिस्ट में सबसे ज्यादा दानवीर मुंबई (61) रहे. जबकि नई दिल्ली से 39, बेंगलुरु से 18, हैदराबाद से 12 और पुणे से 11 दानवीरों ने लिस्ट में जगह बनाई. वहीं अहमदाबाद से 9, चेन्नई से 8, कोलकाता से 8, गुरुग्राम से 5 और सूरत से 3 दानवीरों ने जगह बनाई.
मुंबई में सबसे ज्यादा दान मुकेश अंबानी (407 करोड़ रुपये), नई दिल्ली में शिव नादर (2,153 करोड़ रुपये), बेंगलुरु में नंदन नीलेकणि (307 करोड़ रुपये), हैदराबाद में PV कृष्णा रेड्डी (33 करोड़ रुपये) और पुणे में साइरस और अदार पूनावाला परिवार (142 करोड़ रुपये) ने दिया.
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा दान गौतम अदाणी परिवार ने दिया, जिन्होंने 330 करोड़ रुपये दान किए. वहीं चेन्नई में कलानिधि मारन ने सबसे ज्यादा 32 करोड़ रुपये का दान किया.