Elections 2024: वोटर ID नहीं है तो आधार-PAN समेत ये 11 डॉक्‍युमेंट आएंगे काम! बेफिक्र होकर करें मतदान

महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों के साथ झारखंड में भी दूसरे फेज के तहत वोटिंग हो रही है. जबकि 1 लोकसभा सीट और 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों के साथ झारखंड में भी दूसरे फेज के तहत वोटिंग हो रही है. जबकि 1 लोकसभा सीट और 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

वोट डालने के लिए पहचान पत्र के तौर पर चुनाव आयोग (Election Commission) सभी मतदाताओं (Voters) को वोटर आईडी (Voter ID) यानी मतदाता पहचान पत्र जारी करता है.

आप में से बहुत सारे लोगों के पास वोटर आईडी होगा, जबकि कई लोग ऐसे भी होंगे, जिनके पास वोटर आईडी नहीं होगी.

चिंता की बात नहीं है. दूसरी वोटर ID नहीं बनवा पाए हैं तो भी आप बिना इसके वोट डाल सकते हैं. बस आपका नाम वोटर लिस्‍ट में होना जरूरी है.

चुनाव आयोग ने वोटर ID के अलावा 11 प्रकार के अन्‍य डॉक्‍युमेंट्स को भी पहचान पत्र के तौर पर मान्‍यता दी है. इनमें से कोई एक ID दिखाकर आप मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं.

इनमें से कोई 1 डॉक्‍युमेंट होना जरूरी

  • आधार कार्ड

  • PAN कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पासपोर्ट

  • MGNREGA जॉब कार्ड

  • पोस्ट ऑफिस और बैंक पासबुक

  • लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड

  • फोटोयुक्‍त अटेस्‍टेड पेंशन कार्ड

  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

  • सांसद या विधायक की ओर से जारी आधिकारिक पहचान पत्र

  • प्राफेशनल फोटो ID (अगर आप सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के कर्मी हैं, या फिर PSUs या पब्लिक लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हों)

ऐसे सर्च करें वोटर लिस्‍ट में नाम

वोटर लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं, आप आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://electoralsearch.eci.gov.in/) पर जाना होगा. यहां आप 3 तरीके से अपना नाम सर्च कर सकते हैं.

Source: ECI
  • पहले ऑप्शन में EPIC नंबर के जरिए आप अपने बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • दूसरे ऑप्शन में नाम, जन्मतिथि और बाकी जानकारी डालकर आप नाम सर्च कर सकते हैं.

  • तीसरा ऑप्शन वोटर ID से लिंक्‍ड आपके मोबाइल नंबर का होता है, जिसे दर्ज कर आप नाम सर्च कर सकते हैं.

  • जानकारी देने के बाद वोटर लिस्ट आपके सामने खुल जाएगा और आपकी डिटेल्स वहां मौजूद होगी.

EPIC नंबर, वो मतदाता पहचान पत्र क्रमांक होता है, जो वोटर ID पर भी दर्ज होता है. एक मतदाता के तौर पर ये यूनीक नंबर ही आपकी पहचान होता है. इसके बावजूद किसी तरह की दिक्‍कत होती है तो आप चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं.