नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन

स्वर्गीय मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली.

Photo: NDTV

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नहीं रहे, 92 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. गुरुवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे.

डॉक्‍टर मनमोहन सिंह लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह थे. उन्होंने साल 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाली थी. उनसे शासन काल में ही साल 2008 में आर्थिक मंदी आई थी, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से हैंडल किया था. मंदी के चलते पूरी दुनिया में स्थिति बिगड़ी हुई थी, मगर इन्होंने देश में स्थिति को ज्यादा बिगड़ने नहीं दिया था.

मनमोहन सिंह मुख्य रूप से अर्थशास्त्री थे. प्रधानमंत्री बनने से पहले वो भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह थे. नरसिम्हा राव सरकार के दौरान उन्हें बड़े इकोनॉमिक रिफॉर्म्स के लिए भी जाना जाता है. मनमोहन सिंह 1982 से 1985 के दौरान RBI गवर्नर भी थे.