वोट काउंटिंग के दौरान मीडिया में रिजल्ट दिखाने की दौड़ बेतुकी, चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल्स पर बताई सेल्फ रेगुलेशन की जरूरत

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEC राजीव कुमार ने एग्जिट पोल्स पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Photo: Elections Commission

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एग्जिट पोल्स पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और इनके लिए सेल्फ रेगुलेशन की जरूरत बताई. उन्होंने काउंटिंग के दिन मीडिया द्वारा दिखाए जाने वाले शुरुआती ट्रेंड्स को भी बेतुका करार दिया है.

उन्होंने ये टिप्पणियां महाराष्ट्र और झारखंड विधासनभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीं.

उन्होंने कहा, 'वोटिंग खत्म होने वाले दिन से एग्जिट पोल्स के चलते नतीजों से जुड़ी एक उम्मीद पैदा होती है, जिसका कोई साइंटिफिक बेस नहीं होता. आमतौर पर वोटिंग खत्म होने के तीसरे दिन काउंटिंग होती है. न्यूज चैनल्स सुबह 8:05 या 8:10 से ही रुझान दिखाने लगते हैं, ये पूरी तरह बेतुका है. हमारी काउंटिंग ही 8:30 बजे शुरू होती है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि एग्जिट पोल्स को जस्टिफाई करने के लिए इस तरीके का ट्रेंड चलाया जाता है. हमने इसकी जांच नहीं की है, बस मैं सवाल उठा रहा हूं.'

हम साढ़े नौ बजे पहला रिजल्ट, पहले राउंड का साइट पर अपलोड करते हैं, चलिए मान लेते हैं कि आपके संवाददाता काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं, वो पहले बता देते हैं, क्योंकि साइट पर डालने की प्रक्रिया में देर होती है, आधा घंटा लग सकता है. फिर भी पौने नौ बजे से आप पहले राउंड के नतीजे कैसे मीडिया में आ जाते हैं.
राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त

राजीव कुमार ने कहा कि 'इसलिए वास्तविक रिजल्ट जब आता है, तो शुरुआती ट्रेंड से उसका मिसमैच होता है. कई बार ये बहुत गंभीर इश्यू बना सकता है. इस पर मंथन की जरूरत है.'

एग्जिट पोल्स पर सेल्फ रेगुलेशन की जरूरत

CEC राजीव कुमार ने एग्जिट पोल्स की पूरी प्रक्रिया में सेल्फ रेगुलेशन की जरूरत बताई. उन्होंने कहा, 'इसमें चिंतन की जरूरत है कि किसी एग्जिट पोल का सैंपल साइज क्या था, इसका सर्वे कहां हुआ था, इसका रिजल्ट कैसे आया और अगर रिजल्ट से सर्वे मैच नहीं हुआ, तो किसकी क्या जवाबदेही बनती है. भले ही एग्जिट पोल कानून के तहत नहीं आते, लेकिन अब इनमें सेल्फ रेगुलेशन की बेहद जरूरत है.'

महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

बता दें आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है. महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि झारखंड में 2 चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

Also Read: Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, झारखंड में 2 चरणों में वोटिंग; 23 नवंबर को आएंगे नतीजे