वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज से संभाला कामकाज, कहा- 'रिफॉर्म आगे भी जारी रहेंगे'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस प्रेस नोट में कहा है कि सरकार अपने लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है

Source: X/Ministry of Finance

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण (Nirmala Sitharaman) ने आज से अपना कामकाज संभाल लिया है. मोदी सरकार 3.0 में उन्हें लगातार दूसरी बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. कुर्सी संभालते ही वित्त मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके मंत्रालय के फोकस और एजेंडे का जिक्र किया है.

'ईज ऑफ लिविंग' पर फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस प्रेस नोट में कहा है कि सरकार अपने लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में आगे भी कदम उठाती रहेगी. निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में फिर से काम करने के लिए और उनके मार्गदर्शन में भारत और यहां लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया.

Also Read: 24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है आम बजट

'रिफॉर्म का पहिया चलता रहेगा'

निर्मला सीतारमण ने इस बात को माना कि बीते 10 साल में मजबूत नेतृत्व और विकास करने वाली गवर्नेंस रही, जिसने कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए और एक मजबूत अर्थव्यवस्था को खड़ा किया. सीतारमण ने कहा कि साल 2014 के बाद से किए गए रिफॉर्म्स आगे भी जारी रहेंगे, जो भारत के लिए व्यापक आर्थिक स्थिरता और विकास देंगे. उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के बीच हाल के वर्षों में भारत की सराहनीय ग्रोथ स्टोरी का भी जिक्र किया और कहा कि आने वाले वर्षों के लिए एक आशावादी आर्थिक दृष्टिकोण है.

उन्होंने विभागों से NDA सरकार के विकास एजेंडे को नए जोश के साथ आगे बढ़ाने और प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के विजन को हासिल करने के लिए पॉलिसियां बनाने के लिए भी सीतारमण ने कहा कि सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' में यकीन करती है.

जरूर पढ़ें
1 53rd GST Council Meeting: बजट से पहले मिनी बजट! टैक्स डिमांड और जुर्माने पर राहत, इन चीजों पर GST में छूट
2 Pre Budget Consultation: आज इंडस्ट्री के नुमाइंदों से मिलेंगी वित्त मंत्री, बजट के लिए सुझावों पर होगी चर्चा
3 Modi 3.0 Cabinet: JNU से पढ़ाई, BBC में काम; वित्त मंत्री सीतारमण के सामने होंगी ये चुनौतियां
4 'अगर MSMEs चाहे तो...' वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया संकेत- जुलाई बजट में 45-डे पेमेंट रूल पर करेंगे विचार