पेंशन के लिए बुजुर्ग महिला का दर्द देख वित्त मंत्री ने लगाई SBI को फटकार, मिनटों में हुआ असर

घटना ओडिशा के नबरंगपुर जिले की है. वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद SBI तुरंत हरकत में आया.

Source: Reuters/Social

उम्र 70 वर्ष. शरीर से बेहद कमजोर. पैदल चलने में असमर्थ. चिलचिलाती धूप में टूटी कुर्सी को बैसाखी बनाकर पेंशन के लिए बैंक जाने को मजबूर. दर्द भरी ये कहानी है, ओडिशा के एक छोटे से गांव की, जहां रहने वाली बुजुर्ग महिला 'सूर्या हरिजन' का वीडियो वायरल हुआ है.

इस वीडियो पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की नजर पड़ी तो उन्होंने बैंक की क्लास लगा दी और SBI को मानवीयता दिखाने को कहा. वित्त मंत्री की फटकार के बाद बैंक ने सफाई दी और कहा है कि आगे से पेंशन की राशि बुजुर्ग महिला के घर पहुंचाई जाएगी.

ओडिशा के नबरंगपुर जिले की घटना

ये घटना ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की है, जहां 17 अप्रैल को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए धूप में पैदल बैंक जाने को मजबूर हुईं. पीड़ित महिला का नाम सूर्या हरिजन है. पेंशन के लिए टूटी कुर्सी के सहारे नंगे पांव कई किलोमीटर पैदल चल कर बैंक जाना पड़ा, तब जाकर उन्हें पेंशन की राशि मिल सकी.

वित्त मंत्री ने लगाई फटकार

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो वित्त मंत्री की नजर पड़ी. इसके बाद सीतारमण ने इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की खिंचाई कर दी. 20 अप्रैल गुरुवार की देर रात उन्होंने ट्वीट कर बैंक को फटकार लगाई.

वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में SBI के अलावा वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) को भी टैग किया. उन्होंने कहा कि क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं है?

देखें वित्त मंत्री का ट्वीट:

बैंक ने दी सफाई

वित्त मंत्री के ट्वीट के आधे घंटे के भीतर बैंक की ओर से प्रतिक्रिया आई. SBI ने कहा कि उन्हें भी वीडियो देखकर उतना ही दु:ख हुआ है. बैंक ने अपनी सफाई में कहा कि सूर्या हरिजन अपने नजदीकी CSP पॉइंट पर जाकर पेंशन की राशि निकाला करती थीं. लेकिन बुढ़ापे के कारण CSP में उनके फिंगर प्रिंट मैच नहीं खा रहे थे. इसलिए दिक्कत हुई.

देखें SBI का ट्वीट:

घर पर ​मिलेगी पेंशन, व्हीलचेयर भी देगा बैंक

बैंक ने कहा कि वो अपने परिजन के साथ बैंक के ब्रांच पहुंचीं, जहां उन्हें पेंशन की राशि दी गई. इसके साथ ही बैंक की तरफ से कहा गया है कि अगले महीने से पेंशन, बुजुर्ग महिला के घर पहुंचाई जाएगी. बैंक ने बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर देने की भी बात कही है.