G7 देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- बातचीत के जरिए तनाव सुलझाएं भारत-पाकिस्तान

G7 ने कहा, 'हम तत्काल तनाव कम करने और दोनों देशों से शांतिपूर्ण परिणाम के लिए सीधी बातचीत में शामिल होने की अपील करते हैं.'

Source: Canva

सात देशों के समूह (G7) ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से ज्यादा से ज्यादा संयम बरतने और सैन्य संघर्ष को तत्काल बातचीत के जरिए कम करने की अपील की है. दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच सैन्य टकराव बढ़ने के बीच इस G7 की ये अपील आई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के G7 विदेश मंत्रियों और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधियों ने बयान जारी किया है.

G7 ने कहा कि वह स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए है और "शीघ्र और स्थायी कूटनीतिक समाधान" के लिए अपना समर्थन व्यक्त करता है. G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने इस बयान में कहा कि बढ़ती सैन्य कार्रवाई क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है.

G7 ने अपने बयान में कहा, 'हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और अमेरिका के G7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत व पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने की अपील करते हैं, हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं'

G7 ने कहा, 'हम तत्काल तनाव कम करने और दोनों देशों से शांतिपूर्ण परिणाम के लिए सीधी बातचीत में शामिल होने की अपील करते हैं.'