Gautam Adani Mahakumbh Visit: महाकुम्भ में पूजा के बाद बोले गौतम अदाणी, UP में विकास के खूब अवसर, हम ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए तैयार

अदाणी ग्रुप महाकुम्भ में इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. महाकुम्भ मेला क्षेत्र में हर दिन महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है.

Source: NDTV GFX
LIVE FEED

Gautam Adani Mahakumbh 2025 Prayagraj Visit Live Updates: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी महाकुम्भ में शामिल होने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में आकर उन्हें अद्भुत अनुभव हुआ. पत्नी प्रीति अदाणी के साथ उन्होंने संगम तट पर पूजा-अर्चना. इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे भंडारा सेवा में महाप्रसाद बनाया और वितरण भी किया. कुम्भ स्नान से पहले उन्होंने लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन किया, जबकि महाप्रसाद सेवा के बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन किए. उनके महाकुम्भ दौरे में और क्या-क्या खास रहा, जानिए पूरी अपडेट.

गौतम अदाणी के महाकुम्भ दौरे की कुछ तस्वीरें देखिए

Source: PTI
Ctsy: PTI

बड़े हनुमानजी का दर्शन-पूजन

महाकुम्भ में पूजा-अर्चना के बाद गौतम अदाणी बड़े हनुमानजी के दर्शन करने पहुंचे. महाकुम्भ में स्नान से पहले उन्होंने लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया था.

UP में अपार संभावनाएं, अदाणी ग्रुप तैयार

मीडिया से मुखातिब होते हुए गौतम अदाणी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, खूब अवसर हैं. अदाणी ग्रुप, जहां तक संभव हो, उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार है.'

महाकुम्भ में आकर हुआ अद्भुत अनुभव

गौतम अदाणी ने पूजा-अर्चना के बाद कहा उन्हें महाकुम्भ में आकर उन्हें अद्भुत अनुभव हुआ. उन्होंने महाकुम्भ में मेला व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है. मीडिया के एक सवाल पर कि वे महाकुम्भ से क्या लेकर जाने वाले हैं, उन्होंने कहा, 'मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.'

अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के महा-किचन में ऐसे बन रहा महाप्रसाद

अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में हर दिन श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण करवा रहा है. प्रयागराज के सेक्टर 19 में बने इस्कॉन महाप्रसाद सेवा किचन में महाप्रसाद तैयार किया जाता है. इसके मेन्यु की बात करें तो रोटी, चावल, दाल, मिक्स वेज, हलवा, पूरी समेत कई तरह के आइटम तैयार कराए जा रहे हैं. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी मंगलवार को महाप्रसाद तैयार करने में हाथ बंटाया. इस वीडियो रिपोर्ट में देखिए महा-किचन में किस तरह महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है.

गौतम अदाणी ने महाकुम्भ में की पूजा-अर्चना

इस्कॉन पंडाल में महाप्रसाद वितरण करने के बाद अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ महाकुम्भ में पूजा-अर्चना की. गौतम अदाणी स्पेशल बोट जेटी पर सवार होकर त्रिवेणी संगम पहुंचे और परंपरा के साथ पूजा की.

महाप्रसाद बनाने में भी बंटाया हाथ

गौतम अदाणी, इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे अदाणी ग्रुप के उस किचन में भी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं के लिए हर दिन महाप्रसाद (Mahaprasad) तैयार किया जा रहा है. मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी ने किचन में पहुंचकर महाप्रसाद बनाने में भी हांथ बंटाया. उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे.

महाप्रसाद सेवा के लिए पहुंचे गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी महाप्रसाद सेवा के लिए महाकुम्भ मेला परिसर स्थित इस्कॉन पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रमदान किया. गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ श्रद्धालुओं के ​बीच महाप्रसाद का वितरण किया.

इस अवसर पर काफी गहमागहमी देखी जा रही है. यहां हर दिन लाखों श्रद्धालु भंडारा सेवा में महाप्रसाद पाते हैं.

लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन

गौतम अदाणी ने महाकुंभ में स्नान से पहले हनुमान मंदिर में जाकर लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया.

हरे कृष्णा-हरे रामा की धुन पर मगन इस्कॉन के श्रद्धालु

गौतम अदाणी प्रयागराज पहुंचे

गौतम अदाणी महाकुम्भ के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से निकलते हुए मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे यहां आकर बहुत उत्साहित हैं.

अदाणी समूह की बड़ी पहल

गौतम अदाणी अपनी प्रयागराज की यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में शामिल होंगे. ये महाकुम्भ में आने वालों को भोजन उपलब्ध कराने की अदाणी समूह की बड़ी पहल है, जिसमें हर दिन लाखों श्रद्धालुओं को भोजन सेवा दी जाती है.

Source: NDTV Profit/PTI
जरूर पढ़ें
1 EV टेक्नोलॉजी पर जीरोधा के CEO नितिन कामथ ने जताई चिंता; 'क्या हम वास्तव में पर्यावरण को बचा रहे हैं?'
2 FIIs ने 5,266 करोड़ रुपये की बिकवाली और DIIs ने 5,210 करोड़ रुपये की खरीदारी की
3 Adani AGM 2025: गौतम अदाणी ने गिनाई कंपनियों की उपलब्धियां, सामने रखा 100 बिलियन डॉलर के निवेश का रोडमैप! पूरी अपडेट ये रही
4 अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर चढ़े, APSEZ में सबसे ज्‍यादा 4% तक उछाल; AGM की घोषणाओं पर नजर!