Mahadev Book समेत 22 बेटिंग ऐप पर सरकार ने लगाया बैन, राजीव चंद्रशेखर ने देरी के लिए उठाए छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल

स्टेटमेंट में कहा गया, 'सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय ने 22 बेटिंग ऐप्स और वेबसाइट के खिलाफ ब्लॉकिंग ऑर्डर दिए हैं, इनमें महादेव बुक और Reddyannaprestopro भी शामिल हैं.'

Source: Canva

केंद्र ने महादेव ऐप और Reddyannaprestopro समेत 22 गैरकानूनी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का आदेश दिया है. रविवार को जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक ऐसा ED की अपील पर किया गया है.

स्टेटमेंट में कहा गया, 'सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय ने 22 बेटिंग ऐप्स और वेबसाइट के खिलाफ ब्लॉकिंग ऑर्डर दिए हैं, इनमें महादेव बुक और Reddyannaprestopro भी शामिल हैं.'

बता दें ये कदम ED द्वारा अवैध बेटिंग ऐप सिंडिकेट के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद उठाया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार पर राजीव चंद्रशेखर ने उठाए सवाल

IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकार होने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने की अपील नहीं की.

चंद्रशेखर ने कहा, 'छत्तीसगढ़ सरकार के पास IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इन वेबसाइट/ऐप को बंद करने की अपील करने की सभी शक्तियां मौजूद हैं. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार ने ब्लॉक नहीं करवाया, जबकि बीते 1.5 साल से इस मामले में उनकी जांच जारी है.'

चंद्रशेखर ने आगे कहा, 'बल्कि पहली और एकमात्र अपील ED से आई और इस पर कार्रवाई की गई. छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसी ही अपील दाखिल करने से किसी ने नहीं रोका था.'

स्टेटमेंट के मुताबिक, 'छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्सटेबल आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास नाम के शख्स को PMLA के उल्लंघन के लिए कस्टडी में लिया गया है.'

Also Read: Mahadev App Scam क्या है, क्‍यों बॉलीवुड स्टार्स हैं ED की राडार पर, जूस की दुकान चलाने वाला कैसे बना अरबपति?