Greater Noida Metro: एक्‍वा मेट्रो लाइन का होगा विस्‍तार, 17 किलोमीटर में जुड़ेंगे 11 स्‍टेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन एक्शटेंशन की संशोधित DPR यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है.

Source: NMRC

दिल्‍ली-NCR के लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर है. NCR के लोग आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क और उससे आगे का सफर मेट्रो से कर पाएंगे. दिल्‍ली मेट्रो से नोएडा सेक्‍टर 52 को कनेक्‍ट करने वाली मेट्रो लाइन के बाद जो एक्‍वा लाइन आगे की ओर जाती है, उसका विस्‍तार किया जाना है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन एक्शटेंशन की संशोधित DPR यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल निगम की एक्वा लाइन मेट्रो रेल कॉरिडोर विस्तार परियोजना से खासतौर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को फायदा होगा.

17.43 KM विस्‍तार, बढ़ जाएंगे 11 स्‍टेशन

प्रस्‍तावित रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा. ये एक्शटेंशन कुल 17.43 किलोमीटर का होगा. फिलहाल एक्वा लाइन पर सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है. उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा था कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा में यातायात को और सुगम बनाने के लिए नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

प्रोजेक्‍ट के मुताबिक, इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना है.

  • सेक्टर 61

  • सेक्टर 70

  • सेक्टर 122

  • सेक्टर 123

  • सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा

  • सेक्टर 12 ईकोटेक

  • सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा

  • सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा

  • सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा

  • सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा

  • नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा

₹2,991 करोड़ खर्च होंगे 

बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट के पूरा होने में कुल खर्च करीब 2,991 करोड़ रुपये के आसपास का आएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार 394 करोड़ रुपये देगी. पहले 2,197 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था, लेकिन संशोधित DPR में बजट बढ़ गया.

Also Read: Dharavi Redevelopment Project: ड्रोन, लाइडर जैसे अत्‍याधुनिक तकनीकों से हो रहा सर्वे, धारावी का बनेगा डिजिटल ट्विन