आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का कहर, 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत; PM मोदी ने लिया हाल-समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की.

Source: PTI

गुजरात में बारिश का कहर अभी थमा नहीं है और दूसरी ओर देश के 2 और राज्यों में बारिश से तबाही की खबरें आ रही हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते अब तक 10 से ज्‍यादा लोगों की जानें चली गईं. पिछले 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते कई गांव-शहरों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

दोनों राज्यों में सरकारें राहत और बचाव अभियान चला रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की. PM मोदी ने दोनों राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही दोनों राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

आंध्र प्रदेश में 9 की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. गृह मंत्री वंगलापुड़ी अनिता ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के कारण पांच जिलों के 294 गांवों से 13,227 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (CM N Chandrababu Naidu) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौसम की स्थिति की समीक्षा की और उनसे बाढ़ का आकलन करने और उसी अनुसार राहत और बचाव अभियान चलाने को कहा है. इसके लिए ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

गृह मंत्री वंगलापुड़ी अनिता ने बताया कि बारिश से प्रभावित इलाकों से निकाले गए लोगों के लिए एनटीआर, कृष्णा, बापटला, गुंटूर और पालनाडु जिलों में 100 राहत एवं पुनर्वास केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 61 चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की गई है.

तेलंगाना में भी बुरा हाल

तेलंगाना में भारी बारिश के कारण एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के पानी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंत्रियों, अधिकारियों और निर्वाचित सदस्यों के साथ आपातकालीन समीक्षा की.

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव के कारण 99 ट्रेन रद्द कर दी गईं और चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया.

क्यों हुई भारी बारिश?

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर बना अवदाब रविवार तड़के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर कलिंगपट्टनम के पास दक्षिणी राज्य के तट को पार कर गया. इसी के कारण राज्य में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हुई.

अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.

Also Read: गुजरात में भारी बारिश से आफत, मौसम विभाग ने गुरुवार तक के लिए जारी की चेतावनी