First Day First Show LIVE: 2000 रुपये का नोट बदलना शुरू, बैंकों में आज क्या हुआ, कैसा रहा पहला दिन

₹2000 Denomination Banknotes: 23 मई से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई. इन नोटों को आप या तो अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं या​ फिर एक्सचेंज करा सकते हैं. 30 सितंबर आखिरी तारीख है.

Source: BQ Prime
LIVE FEED

₹2000 के नोट बदलवाने को लेकर दिल्ली वालों ने दी प्रतिक्रिया

आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में नोट एक्सचेंज कराने वालों की ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है. BQ Prime हिंदी की टीम ने दिल्ली वालों से जानना चाहा कि कैसा रहा पहले दिन का अनुभव. देखिए दिल्ली से भावना सती की ये रिपोर्ट.

₹2000 Denomination Banknotes: आज से 2000 रुपये के नोट बदलने की शुरुआत, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

मुंबई (Mumbai) के लोअर परेल (Lower Parel) में पहुंची BQ Prime हिंदी की टीम और लोगों से पूछा क्या 2000 का नोट एक्सचेंज या डिपॉजिट कराने को लेकर उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

गुरुग्राम  में कम दिखी नोट एक्सचेंज कराने वालों की भीड़

आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. ग्रुरुग्राम में नोट एक्सचेंज कराने वालों की ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है. जायजा लिया BQ Prime के रिपोर्टर रिषभ भटनागर ने.

2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए पहले दिन खास भीड़ नहीं

आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए पहले दिन कुछ खास भीड़ नहीं दिख रही है. मुंबई के फोर्ट इलाके से BQ Prime के रिपोर्टर ने बैंकों का जायजा लिया. आइए जानते हैें पहले दिन का हाल?

₹2000 Denomination Banknotes: बैंकों में चल रहा सामान्य कामकाज, नहीं दिखी भीड़

आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. इन नोटों को आप या तो अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं या​ फिर एक्सचेंज करा सकते हैं. BQ Prime हिन्दी के रिपोर्टर ग्राउंड से बैंकों का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल बैंकों में कोई खास भीड़ नहीं दिख रही है.

SBI मुंबई मेन ब्रांच में नहीं दिखी भीड़

Source: BQ Prime

दिल्ली स्थित लक्ष्मीनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा में सामान्य कामकाज चल रहा है. यहां 2000 रुपये नोट बदलवाने के लिए कोई लाइन नहीं लग रही है.

Source: BQ Prime

आज से 2000 रुपये के नोट बदलने की शुरुआत

आज से 2,000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने की शुरुआत हो गई है. जानिए क्या है लोगों की राय, कैसा है बैंकों का माहौल? मुंबई के लोअर परेल से अक्षत मिश्रा की ग्राउंड रिपोर्ट.

2,000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने के लिए निकले लोग , दिल्ली से BQ Prime हिंदी की ग्राउंड रिपोर्ट

हाई कोर्ट में ₹2000 नोट एक्सचेंज करने का मामला

  • बिना ID प्रूफ ₹2000 के नोट एक्सचेंज करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.

  • याचिकाकर्ता ने मांग की है कि RBI और SBI इस बात को सुनिश्चित करें कि जो भी नोट जमा हों वो खाताधारक के ही खाते में जमा हों

  • याचिकाकर्ता ने बिना ID प्रूफ के ₹2000 के नोटों को जमा करने के खिलाफ याचिका दाखिल की है

  • सरकार की तरफ से वकील पराग त्रिपाठी ने कहा, अदालतें देश की इकोनॉमिक पॉलिसी में दखलंदाजी नहीं कर सकतीं

2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों में लगी लाइन

आज से 2000 रुपये के नोट को बदलने की शुरुआत हो गई है. इन नोटों को आप या तो अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं या​ फिर एक्सचेंज करा सकते हैं. मुंबई स्थित बैंक में लोग 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए लाइन में दिखे.

Also Read: आज से ₹2000 के नोटों को बदलने की शुरुआत, बैंक जाने से पहले यहां दूर कर लें डिपॉजिट-एक्सचेंज से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन

बैंक में 2000 रुपये के नोट बदलवाते लोग

Source: BQ Prime

BQ Prime Exclusive: 30 सितंबर के बाद RBI दफ्तर में बदले जाएंगे ₹2000 के नोट

30 सितंबर के बाद लोग ₹2000 के नोटों को बैंक में नहीं बदल सकेंगे, BQ Prime को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक -

  • 30 सितंबर के बाद बैंक ₹2000 के नोटों को स्वीकार नहीं करेंगे

  • डेडलाइन के बाद बैंकों में डिपॉजिट या एक्सचेंज नहीं किया जा सकेगा, बल्कि इसके लिए RBI के ऑफिस जाना होगा

  • 30 सितंबर के बाद भी ये नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे.

आज से बैंकों में 2000 रुपये के नोटों को डिपॉजिट करने और एक्सचेंज करने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बैंकों के बाहर भीड़ नहीं है.