IAS राजेश कुमार सिंह होंगे नए रक्षा सचिव; गिरिधर अरमाने की जगह लेंगे

नागराजू मद्दिराला को नया बैंकिंग सचिव (फाइनेंशियल डिपार्टमेंट) बनाया गया है. वे विवेक जोशी की जगह लेंगे, जिन्हें डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में सचिव नियुक्त किया जा रहा है.

Photo: nicdc.in

IAS राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव बनाने का ऐलान किया गया है. वे गिरिधर अरमाने की जगह लेंगे. अरमाने का कार्यकाल 31 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है.

राजेश कुमार सिंह फिलहाल कॉमर्स मिनिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले 'डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT)' में सचिव के पद पर तैनात हैं.

अपॉइनमेंट कमिटी ऑफ द कैबिनेट ने 16 अगस्त को जारी एक आदेश में कई बड़े पदों पर नई नियुक्तियां की हैं.

  • इस आदेश के मुताबिक बैंकिंग सचिव (फाइनेंशियल डिपार्टमेंट) के सचिव IAS विवेक जोशी को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में सचिव नियुक्त किया जा रहा है.

  • नागराजू मद्दिराला को नया बैंकिंग सचिव (फाइनेंशियल डिपार्टमेंट) बनाया गया है. वे विवेक जोशी की जगह लेंगे.

  • IAS अमरदीप सिंह भाटिया DPIIT के नए सचिव होंगे. फिलहाल वे कॉमर्स मिनिस्ट्री में एडीशनल सेक्रेटरी के पद पर थे.

  • दीप्ति गौर को कॉमर्स मिनिस्ट्री में सचिव के पद पर तैनाती मिली है. वे मनोज गोविल की जगह लेंगी.

  • कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री में सेक्रेटरी मनोज गोविल को वित्त मंत्रालय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर में सचिव नियुक्त किया गया है.

  • कार्तिकला श्रीनिवास को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत सचिव नियुक्त किया गया है.

इससे पहले 14 अगस्त को भी कई अहम पदों पर नियुक्ति की गईं थीं. कमिटी ने IAS गोविंद मोहन को नए केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर तैनाती दी है. वे अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे.

Also Read: IAS गोविंद मोहन होंगे नए केंद्रीय गृह सचिव; अजय भल्ला की जगह लेंगे