Heatwave Update: आसमान से बरस रही आग! पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

IMD के मुताबिक, राजस्थान के चुरु शहर में मंगलवार को 50.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया.

Source: PTI

प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. भारत के कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हीट वेव का कहर इस कदर चल रहा है कि लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.

IMD के मुताबिक, राजस्थान के चुरु शहर में मंगलवार को 50.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया. इसी इलाके के फलोदी में मई 2016 में अब तक का सबसे गर्म दिन 51 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

Also Read: देश के कई शहरों पर हीटवेव का कहर, बचाव के लिए वैज्ञानिक ने दी सलाह

पड़ेगा मौसम पर असर

भारत के कुछ इलाकों में मौसम में हो रहे बदलाव का असर बाढ़, सूखा, चक्रवात के आने पर भी पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि प्रचंड गर्मी की मार केवल दक्षिण एशिया पर पड़ रही है. अप्रैल में लगातार 11वें महीने एशिया और यूरोप में सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. इससे आम जनजीवन, पावर ग्रिड और फसलों पर असर पड़ रहा है.

Source: PTI
Source: PTI

दिल्ली के आया नगर में 47.6 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया, वहीं मंगेशपुर में 49.9 डिग्री सेल्सियस का तापमान पहुंचा. अगले कुछ दिन में देश के कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की आशंका है.

Also Read: Heatwave Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट! किन इलाकों में चलेगी हीटवेव और क्या है वजह?

भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में रहने वालों को सीधे सूरज की किरणों में न आने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही लगातार पानी पीते रहने और हल्के रंग के कपड़े पहनने को भी कहा गया है. सड़कों पर पानी डाला जा रहा है, लोग सरायों की तरफ जा रहे हैं और गर्मी से बचने से जुड़े बैनर लगाए जा रहे हैं. इसके बीच कूलिंग अप्लाएंस की डिमांड के बढ़ने से प्रोडक्ट की कमी हो गई है.

जरूर पढ़ें
1 Explainer: इस सीजन में हीटवेव ज्यादा खतरनाक कैसे बनती जा रही है? सारे सवालों के जवाब
2 पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी में तप रहे लोग, पारा 47 डिग्री पार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
3 Weather Report: दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में हीटवेव का अलर्ट, पूर्वोत्तर भारत में साइक्‍लोन कराएगा भारी बारिश