Rain Alert: महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

मुंबई में 1 से 3 अगस्‍त के बीच भारी बारिश का अनुमान है. वहीं ठाणे और पालघर के लिए 3 अगस्‍त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

फाइल फोटो (Source: NDTV Profit Hindi)

भारी बारिश का कहर झेल चुके मुंबई और पुणे समेत महाराष्‍ट्र के कई जिलों में फिर से भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने महाराष्‍ट्र में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. मुंबई में बुधवार को भी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां 1 अगस्‍त से 3 अगस्‍त के बीच भारी बारिश का अनुमान है. वहीं ठाणे और पालघर के लिए 3 अगस्‍त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 1 से 3 अगस्‍त के बीच रायगढ़ और रत्‍नागिरी के साथ-साथ पुणे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

फिर न हो वैसी तबाही!

मुंबई और पुणे में पिछले दिनों बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. दोनों ही शहरों के कई इलाकों और सोसाइटीज में पानी भर गया था, जबकि कई शहरें जलमग्‍न हो गई थीं. पुणे में भारी बारिश के चलते कुछ स्‍ट्रीट वेंडर्स समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. अब एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद लोग सिहर गए हैं.

  • मुंबई में 1-3 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान

  • 3 अगस्त को ठाणे, पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • 1-3 अगस्त के बीच रायगढ़, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट

  • पुणे के लिए 1-3 अगस्त के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया

दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में इस मॉनसून में झमाझम बारिश हो रही है. IMD ने कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गोवा, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज ऑरेंज अलर्ट है.

केरल में बारिश ने बरपाया कहर

दक्षिण भारत के केरल में तो बारिश ने कहर ही बरपा दिया है. भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्‍लाइड के चलते वायनाड में 140 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है. बाकी फंसे लोगों के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. IMD ने वायनाड समेत 5 जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की और पलक्कड़ के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Wayanad Landslide: 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, राज्‍यसभा में उठा मुद्दा; गौतम अदाणी ने राहत कोष में दान किए ₹5 करोड़