भारतीय इकोनॉमी के लिए एक और अच्छा संकेत है. IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को बढ़ाया है. ये देश की मजबूत आर्थिक स्थिति को दिखाता है.
मंगलवार को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में IMF ने कारोबारी साल 2025 और 2026 दोनों के लिए भारत की GDP वृद्धि 6.4% रहने का अनुमान लगाया है. ये उसके अप्रैल 2025 के पूर्वानुमान से अधिक है, जब उसने कारोबारी साल 2025 के लिए 6.2% और कारोबारी साल 2026 के लिए 6.3% की वृद्धि का अनुमान लगाया था.
भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था
इस संशोधन के साथ, IMF ने एक बार फिर भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बताया है. इस वृद्धि का मुख्य कारण "अधिक अनुकूल बाहरी वातावरण" और बेहतर वित्तीय स्थिति को बताया गया है, जो अप्रैल के अनुमानों से बेहतर है.
ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान भी बढ़ाया
IMF ने भारत के साथ-साथ, IMF ने ग्लोबल GDP वृद्धि अनुमानों को भी मामूली रूप से बढ़ाया है. ग्लोबल स्तर पर, IMF ने 2025 और 2026 के लिए विकास अनुमानों को 0.20 और 0.10 परसेंट तक बढ़ाकर 3.% और 3.1% कर दिया है.
उसने बताया है कि अप्रैल के पूर्वानुमान की तुलना में अधिक अनुकूल बाहरी वातावरण के कारण ये वृद्धि हुई है. इस वैश्विक सुधार के लिए टैरिफ के असर का कम होना, अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना और वित्तीय स्थितियों में सुधार जैसे प्रमुख कारण हैं.
अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर नजरिया
IMF के अनुमानों के अनुसार, चीन की वृद्धि 2025 में 4.8% और 2026 में 4.2% रहने का अनुमान है, जबकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था 2025 में 1.9% और 2026 में 2.0% बढ़ने की उम्मीद है.