FY24 में भारत की ग्रोथ रेट रहेगी 6.1%, IMF ने पिछले अनुमान में किया 0.2% का इजाफा

IMF ने अप्रैल में FY24 के लिए भारत की ग्रोथ रेट 5.9% रहने का अनुमान लगाया था.

Source: Reuters

IMF India Growth Rate Projection: IMF ने FY24 के लिए भारत की ग्रोथ रेट 6.1% रहने का अनुमान लगाया है. बता दें अप्रैल में IMF ने ग्रोथ रेट के 5.9% रहने का अनुमान लगाया था. मतलब नए अनुमानों में 0.2ं% का इजाफा किया है.

ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान भी घटाया

IMF के अनुमान के मुताबिक 2022 में ग्लोबल ग्रोथ रेट 3.5% थी. IMF ने 2023 और 2024 दोनों में इसके घटकर औसतन 3% रहने का अनुमान लगाया है. ये आंकड़ा 2000 से 2019 के बीच औसत ग्रोथ रेट 3.8% से काफी नीचे है. उसने कहा कि एडवांस्ड इकोनॉमी 2022 से 2023 की ग्रोथ में गिरावट की वजह रही हैं.

IMF ने कहा कि केंद्रीय बैंकों की पॉलिसी की दरों में बढ़ोतरी से आर्थिक गतिविधियों पर बोझ पड़ना जारी है.

IMF के मुताबिक उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में ग्रोथ आउटलुक 2023 और 2024 के लिए स्थिर बना हुआ है. हालांकि कई क्षेत्रों में बदलाव किए गए हैं.

Also Read: आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान के लिए राहत, IMF से मिली लोन की शुरुआती मंजूरी