आयकर विभाग ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल; ₹1800 करोड़ का नोटिस भेजा, पहले ही अकाउंट फ्रीज और पेनल्टी पर मुश्किलों में घिरी है पार्टी

कांग्रेस ने BJP पर आयकर विभाग का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी को संसाधनों से वंचित करने का आरोप लगाया है.

Source: NDTV

कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) से 1,800 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. ये नोटिस 2017-18 से 2020-21 असेसमेंट ईयर के लिए है, इसमें पेनल्टी और ब्याज दोनों शामिल हैं.

कांग्रेस ने BJP पर आयकर विभाग का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले पार्टी को संसाधनों से वंचित करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस कदम को टैक्स टेररिज्म करार दिया है.

फ्रीज कर दिए गए कांग्रेस के अकाउंट

इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पार्टी पर 200 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई थी, साथ ही इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के कुछ फंड भी फ्रीज कर दिए थे. गुरुवार को ही इन आदेशों को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया था. संभावना है कि पार्टी अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये नोटिस हमें वित्तीय तौर पर अपंग बनाने के लिए भेजे जा रहे हैं. ये टैक्स टेरररिज्म है और इसका इस्तेमाल कांग्रेस पर हमले के लिए किया जा रहा है. इसे रोकना होगा.'

बता दें इस चुनाव में फंडिंग एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. खासतौर पर सुप्रीम कोर्ट ने जबसे इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को रद्द किया है. इस स्कीम के जरिए व्यक्ति और संस्थान किसी भी राजनीतिक पार्टी को अज्ञात ढंग से पैसा दे सकते थे. कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया था.

Also Read: दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में कांग्रेस-AAP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय

जरूर पढ़ें
1 Explainer: इनहेरिटेंस टैक्स पर विवाद के बीच, जानिए इससे जुड़ी हर बात और इतिहास
2 Income Tax: नया या पुराना इनकम टैक्स सिस्टम, रिटायरमेंट के बाद कौन सा रहेगा फायदेमंद?
3 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा
4 Income Tax: गलत HRA क्लेम वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की मुहिम! CBDT ने खुद बताई सच्चाई