78th Independence Day: महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के मन में डर पैदा करना जरूरी: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि हमें गंभीरता से सोचना चाहिए. महिलाओं, बेटियों के प्रति अत्याचार हो रहे हैं. समाज में उसके प्रति आक्रोश है. इसे लेकर हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा.

Source: DD National

Independence Day 2024: PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ा संदेश दिया है. PM मोदी ने कहा कि अपराध करने वालों के मन में डर पैदा करना जरूरी है. PM ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो, राक्षसी काम करने वाले लोगों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो. समाज में विश्वास पैदा करने के लिए ये जरूरी है.

'सजा पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए'

PM मोदी ने कहा कि हमें गंभीरता से सोचना चाहिए. महिलाओं, बेटियों के प्रति अत्याचार हो रहे हैं. समाज में उसके प्रति आक्रोश है. इसे लेकर हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द सजा हो, जो समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है. अपराधियों में डर जरूरी है. सजा पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए.

महिलाओं को लेकर क्या बोला?

PM मोदी ने कहा कि हम पूरे सामर्थ्य के साथ चल पड़ें, खिल पड़ें सपनों को पाकर रहें. उस दिशा में चलना है. कितना बड़ा बदलाव हुआ है. हमारी 10 करोड़ बहनें वुमन सेल्फ ग्रुप से जुड़ी हैं. हमे गर्व हो रहा है कि सामान्य घर की 10 करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. जो महिला आत्मनिर्भर बनती है. वो फैसले लेने में अपनी भागीदारी रखती है.

Also Read: PM बनते ही नरेंद्र मोदी ने दिया किसानों को तोहफा, PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्‍त जारी की

एक करोड़ लखपति दीदी बनने पर जताई खुशी

PM ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे CEO दुनियाभर में अपनी धमक दिखा रहे हैं. हमारे लिए खुशी की बात है कि एक तरफ हमारे CEO दुनिया भर में नाम कमा रहे हैं. दूसरी तरफ वीमेन सेल्फ ग्रुप से एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन जाती हैं. 10 साल में 10 करोड़ बहनें महिलाएं स्वसहायता समूहों से जुड़ी हैं. वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ने के साथ-साथ ये बड़ा सामाजिक बदलाव लाता है. इन सेल्फ हेल्प ग्रुप से 1 करोड़ लखपति दीदी बनीं. हमने इन समूहों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए, जिससे वे अपना काम बढ़ा रहे हैं.

लेखक गौरव