Covid Update: देश में कोविड संक्रमितों की संख्‍या 1,000 के पार, दिल्ली में एक हफ्ते में ही आए 99 केस

Coronavirus Cases in India: राजधानी दिल्ली में अभी 104 सक्रिय कोरोना केस हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें से 99 मामले तो एक ही हफ्ते के अंदर मिले हैं.

Source: Canva

Coronavirus Cases in India: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 है, जबकि केवल दिल्ली में 100 से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

बढ़ते कोरोना केस पर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अस्पताल इस स्थिति के लिए तैयार हैं. लैब्स की रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट में सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण हैं.

कहां कितने मामले?

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के 430 मामले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 मामले सामने आए हैं.

राजधानी दिल्ली में अभी 104 सक्रिय कोरोना केस हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें से 99 मामले तो एक ही हफ्ते के अंदर मिले हैं.

कोविड की वजह से देशभर में 7 मौतें हुईं हैं, जिनमें चार मौत महाराष्ट्र में, दो केरल में और एक कर्नाटक में हुई हैं.

इन राज्यों में नहीं एक भी केस

अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर से कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आया है. आपको बता दें कि दूसरी लहर के बाद भारत में तेजी से टीकाकरण हुआ, जिसके बाद कोविड के मामले कम हो गए थे.

बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही लक्षण महसूस होने पर जांच जरूर कराएं.

Also Read: जल्द खत्म होगा NSE के IPO का इंतजार! कुछ शर्तों के साथ SEBI दे सकता है NOC