India-EU FTA: भारतीय प्रतिनिधि आज ब्रुसेल्स पहुंचेंगे; साल के अंत तक पहला चरण पूरा होने की उम्मीद

दोनों पक्षों की बातचीत में टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों पर समान रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है

Source: Canva

भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा के लिए बुधवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ब्रुसेल्स पहुंचेगा. भारत और यूरोपियन यूनियन FTA की वार्ता में तेजी लाना चाहते हैं. दोनों ही इस साल के अंत तक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के पहले चरण को पूरा करना चाहते हैं.

दो चरणों में करार पूरा होगा!

भारतीय प्रतिनिधि मंडल विशेष सचिव और मुख्य वार्ताकार एल सत्य श्रीनिवास की अगुवाई में ब्रुसेल्स जा रहा है. भारतीय टीम 12-16 मई के बीच नई दिल्ली में 11वे राउंड की बातचीत खत्म करने के बाद सीधा ब्रुसेल्स रवाना हो रही है. भारतीय टीम का ये दौरा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की तीन देशों की यूरोप यात्रा के तुरंत बाद हो रहा है, जहां गोयल ने अपने समकक्ष यूरोपीय व्यापार आयुक्त मारोस शेफकोविक से मुलाकात की थी.

भारत-यूरोपीय संघ FTA वर्ष के अंत तक पूरा होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसे गोयल और शेफकोविक दोनों ने तय किया है, और इसे दो चरणों में पूरा किए जाने की संभावना है, जैसा कि अमेरिका के लिए किया जा रहा है या जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ किया गया था.

इन क्षेत्रों पर होगी चर्चा

दोनों पक्षों की बातचीत में टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों पर समान रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है, साथ ही दोनों क्षेत्रों की कंपनियों के लिए बाजार पहुंच को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा, बैटरी, फार्मा, चिप्स और क्लीन हाइड्रोजन यूरोपीय संघ के लिए जरूरी क्षेत्रों में शामिल होंगे जिन पर चर्चा होगी, साथ ही भविष्य में सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर भी विचार किया जाएगा.