Q2 में GDP ग्रोथ 7.6% रही, अनुमान से बेहतर आंकड़े

Q2 में GDP ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है. जुलाई-सितंबर तिमाही यानी Q2 में GDP ग्रोथ 7.6% रही है.

Source: BQ Prime

भारत की अर्थव्यवस्था FY24 के Q2 में मजबूत रही है. Q2 में GDP ग्रोथ 7.6% रही है, जो उम्मीद से बेहतर है. ब्लूमबर्ग के पोल में शामिल 41 अर्थशास्त्रियों के मुताबिक इस तिमाही में GDP ग्रोथ 6.8% का अनुमान था. हालांकि इससे पहले अप्रैल-जून यानी Q1 में GDP ग्रोथ 7.8% रही थी. यानी पिछली तिमाही के मुकाबले GDP ग्रोथ घटी है.

GDP ग्रोथ बढ़ने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का बड़ा योगदान रहा. इसमें 13.9% की ग्रोथ देखी गई है. पिछली तिमाही में इस सेक्टर में 4.7% की बढ़ोतरी देखी गई थी.

दूसरी तिमाही में इंडस्ट्रीज की ग्रोथ (YoY)

  • कृषि सेक्टर ग्रोथ 3.5% से घटकर 1.2%

  • माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 5.8% से बढ़कर 10%

  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 4.7% से बढ़कर 13.9%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 2.9% से बढ़कर 10.1%

  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ 7.9% से बढ़कर 10.4%

  • ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट सेक्टर की ग्रोथ 9.2% से घटकर 4.3%

IDFC फर्स्ट बैंक के भारत के अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने भी कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ोतरी लिस्टेड कंपनी के मुनाफे में उछाल के कारण हुई है.